Bollywood

जब बहन की शादी में कैटरीना पर भड़के सलमान, कहा-तुम्हें खान बनने का मौका दिया, लेकिन आपने कपूर बनना

हिंदी सिनेमा की सफ़ल और ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में कैटरीना कैफ भी अपना स्थान रखती हैं. कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी फिल्मों, अदाकारी और खूबसूरती के साथ ही कैटरीना कैफ अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं.

salman khan katrina

कैटरीना कई एक्टर्स के साथ अफ़ेयर रहा है, लेकिन सबसे अधिक चर्चा उन्होंने सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ रिश्ते से बटोरीं. रणबीर कपूर से पहले कैटरीना कैफ सलमान के साथ रिश्ते में थी और रणबीर के लिए उन्होंने सलमान को छोड़ दिया था.

salman khan and katrina kaif

सलमान खान और कैटरीना कैफ ब्रेकअप के बाद आज भी एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त है. दोनों अक्सर मिलते रहते है और ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया लेकिन एक बार कैटरीना से रिश्ता टूटने के बाद सलमान ने कैटरीना के सामने ही अपना गुस्सा जाहिर किया था और उन पर तंज कसते हुए उन्हें कैटरीना कपूर तक कह दिया था.

salman khan and katrina kaif

गौरतलब है कि, एक समय फिल्म इंडस्ट्री में कैटरीना कैफ और सलमान खान का रिश्ता खूब सुर्ख़ियों में था. बताया जाता है कि फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में काम करने के बाद दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. कुछ समय के ब्रेकअब के बाद दोनों के रिश्ते में दरार पैदा हो गई थी. दोनों के ब्रेकअप का कारण रहे अभिनेता रणबीर कपूर.

katrina kaif ranbir kapoor

कैटरीना खुद सलमान को छोड़कर रणबीर के प्यार में पड़ गई थी. इसी बीच सलमान ने सही मौका पाते हुए कैटरीना पर तंज कसा था. आइए आपको बताते है कि सलमान ने कैटरीना और रणबीर को लेकर क्या कहा था.

salman khan and katrina kaif

बात यह है कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा की शादी के दौरान कैटरीना कैफ ने भी शिरकत की थी. स्टेज पर सलमान ने कैटरीना को बुलाया और इस दौरान कैटरीना की ही फिल्म ‘अग्निपथ’ का गाना ‘चिकनी चमेली’ बज रहा था. इस दौरान सलमान खान ने कहा था कि, ”कटरीना कैफ, कटरीना कैफ तुम्हारा गाना बज रहा है. कृपया स्टेज पर आएं.” इस दौरान कटरीना करण जौहर के पीछे छिप गईं. इसके बाद माइक पर सबके सामने सलमान खान ने कहा, ‘चलो ठीक है, कटरीना कैफ नहीं. कटरीना कपूर, प्लीज स्टेज पर आएं!”

salman khan and katrina kaif

सलमान खान की खीज का सिलसिला यहीं नहीं रुका. सलमान खाना के बुलाने पर जब कैटरीना एकै मंच पर आई तो फिर सलमान ने कैटरीना पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि, ”मैं क्या करूं… मैंने तुम्हें कटरीना खान बनने का मौका दिया, लेकिन आपने कटरीना कपूर बनना चुना.”

salman khan and katrina kaif

बता दें कि, सलमान और कैटरीना ने अपने रिश्ते को कभी सभी के सामने स्वीकारा नहीं था, हालांकि दोनों के रिश्ते की ख़बर हर किसी को थी. दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं था. सलमान खान, कैटरीना को लेकर बेहद पजेसिव थे. अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि, ”एक बार मैंने देखा कि कटरीना ने बहुत छोटी स्कर्ट पहनी हुई थी और मुझे यह पसंद नहीं आया. लेकिन फिर आपको कभी-कभी नार्मल रहना होता है और चीजों को जाने देना होता है.” बता दें कि, सलमान और कैटरीना ने साथ में युवराज, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और भारत सहित और कई फिल्मों में साथ काम किया है.

Back to top button