BollywoodTrending

अक्षय-सलमान से भी ज़्यादा है राज कुंद्रा की संपत्ति, कैसे शॉल बेचने से बन गए 2800 करोड़ के मालिक

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और देश विदेश में पहचान रखने वाले मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा बड़ी मुसीबत में फंस गए है. जिसके चलते उन्हें जेल ही हवा तक खानी पड़ सकती है. दरअसल, राज कुंद्रा को अश्लील फ़िल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी सोमवार रात को उनके घर से हुई है.

बता दें कि, राज को फिलहाल 23 जुलाई एक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके बाद कोर्ट में उनकी पेशी होगी. अपने पति को बचाने के लिए शिल्पा शेट्टी हर संभव कोशिश कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक़, वे पति के लिए देश के बड़े बड़े वकीलों के संपर्क में हैं.

raj kundra

shilpa shetty and raj kundra

बता दें कि, राज कुंद्रा एक बहुत बड़े और मशहूर बिजनेसमैन हैं, उनके पास अरबों रूपये की संपत्ति है. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष और काफी मेहनत की है. शुरुआत में वे शॉल बेचने का काम करते थे और फिर धीरे धीरे रईसों की सूची में शामिल होते चले गए.

आज उनके पास बेशुमार संपत्ति है. जो कि हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े सुपरस्टार्स के पास नहीं है. आइए आज आपको बतातें है कि कैसे कभी शॉल बेचने वाले राज कुंद्रा अरबों रुपये के मालिक बन गए.

राज कुंद्रा का जन्म 9 सितंबर 1975 को लंदन, (यूनाइटेड किंगडम) में हुआ था. उनके पिता लुधियाना के थे. बाद में वे लंदन में शिफ्ट हो गए थे. लंदन में जन्मे राज कुंद्रा की परवरिश भी लंदन में ही हुई.

जानकारी के मुताबिक़, लंदन में राज के पिता बस कंडक्टर थे. जबकि उनकी मां चश्मे की दुकान में चश्मे बेचने का काम करती थी. समय बढ़ने के साथ राज के पिता ने एक छोटे से बिजनेस की शुरुआत कर दी थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)


राज कुंद्रा ने बालिग होते ही 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वे दुबई गए और फिर वहां से नेपाल के लिए रवाना हो गए. यहां से उन्होंने पश्मीना शॉल खरीदी और फिर उसे ब्रिटेन के बड़े फैशन हाउस में बेचना शुरू किया. इससे उन्हें काफी मुनाफ़ा हुआ. इसके बाद उन्होंने दुबई में एजेंशियल जनरल ट्रैडिंग कंपनी की शुरुआत की. यहां भी उन्हें सफलता मिलने लगी और फिर उन्होंने बॉलीवुड में निवेश किया. राज कुंद्रा ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में पैसे लगाने शुरू किए.

राज कुंद्रा धीरे-धीरे करोड़ों और फिर अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राज कुंद्रा आज 2800 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. बता दें कि, इतनी संपत्ति तो अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान जैसे बड़े-बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार के पास भी नहीं है. राज कुंद्रा साल 2004 में ब्रिटेन के 198वें सबसे अमीर शख़्स चुने गए थे.

राज कुंद्रा के निजी जीवन की बात करें तो 45 साल के राज कुंद्रा ने साल 2003 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम डेलिना है. हालांकि राज और कविता का रिश्ता ज़्यादा लंबा नहीं चला. साल 2005 में दोनों का तलाक हो गया था.

shilpa shetty and raj kundra house kinara

इसके बाद साल 2009 में राज ने हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी कर ली. राज और शिल्पा का एक बेटा और एक बेटी है.

Back to top button