Viral

स्टेज पर अचानक से उछलने लगा दूल्हा, तो दुल्हन ने इस तरह सिखाया सबक, देखें शादी की FUNNY VIDEO

शादी के दौरान हुई कुछ हरकतें कैमरे में कैद हो जाती हैं। जिसे बाद में देखकर खूब हंसी आती है। सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कई सारी ऐसी वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आज हम आपको शादियों से जुड़ी कुछ ऐसी ही मजेदार वीडियो ओर फोटो दिखाने जा रहे हैं। जिनको देखकर आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे। ये सभी वीडियो खूब वायरल हुई हैं और इनको लाखों तक व्यू मिल चुके हैं। तो आइए देखते हैं इन्हें।

1. साली को समझ लिया दुल्हन

wedding-video-bride-groom-goes-viral

शादी के दौरान दूल्हा इस तरह नर्वस हुआ कि वो यही भूल गया कि उसकी शादी किससे हो रही है। जिसके कारण स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन की जगह अपनी साली को ही वरमाला पहना दी। ये देखकर वहां खड़े लोगों को हंसी आने लगी। जबकि होने वाले पति की ये हरकत देख दुल्हन काफी गुस्सा हो गई। हालांकि बाद में दूल्हे ने अपनी गलती को सही करते हुए दुल्हन को वरमाला पहना दी। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई और हर किसी ने इसे देखकर खूब मजे लिए।

2.शादी के दौरान होने लगी लड़ाई

wedding-video-bride-groom-goes-viral

वरमाला के दौरान दूल्हे को दुल्हन की किसी हरकत पर गुस्सा आ गया। दूल्हा कई देर तक चुप रहा। वहीं जब उसे दुल्हन को रसगुल्ला खिलाने को कहा गया। तो उसने ऐसा करने से मना कर दिया और खुद ही रसगुल्ला खा लिया। दरअसल वरमाला के वक्त दूल्हा और दुल्हन के बीच हल्की-फुल्की नोंक-झोंक हुई थी। जिससे दूल्हा गुस्सा हो गया।

3.स्टेज से गिरने लगी दुल्हन

wedding-video-bride-groom-goes-viral

ऑटोमैटिक घूमने वाले स्टेज का आजकल काफी ट्रेंड चला हुआ है। कई सारी लड़कियां अपनी शादी में यहीं स्टेज लगाया करती हैं। हालांकि एक शादी के दौरान लड़की को ऑटोमैटिक घूमने वाला स्टेज लगाना भारी पड़ गया। वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद लड़की जैसे ही उतरने लगी वो डिस्बैलेंस हो गई। इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठा लिया और उसे गिरने से बचा लिया।

4.जबरदस्ती खिलाया रसगुल्ला

wedding-video-bride-groom-goes-viral

वरमाला के दौरान एक दुल्हन ने जबरदस्ती दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने की कोशिश की। दुल्हन की ये हरकत देख दूल्हे को गुस्सा आ गया। इसके बाद दूल्हे ने भी गुस्से में दुल्हन के मुंह में रसगुल्ला डालने की कोशिश की। शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन के बीच हो रही ये लड़ाई कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिय पर आई, तो वायरल हो गई और इसे लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

5.स्टेज पर उछलने लगा दूल्हा

wedding-video-bride-groom-goes-viral

स्टेज पर वरमाला की रस्म के दौरान अचानक से एक दूल्हा उछलने लगा। ताकि दुल्हन उसे आसानी से माला ना डाल पाए। दूल्हे की इस हरकत को देख दुल्हन ने भी उछलने का प्रयास किया। लेकिन गलती से वो स्टेज पर गिर गई। जिसके बाद दूल्हे ने दुल्हन को उठाया और फिर वरमाला की रस्म की गई। शादी की ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। यूट्यूब पर क्यू टर्न नाम के चैनल ने ये वीडियो अपलोड की हैं। इसे 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Back to top button