17 जुलाई को 18 साल की हुई रितिका, प्रेमिका के रातभर किया अपने बालिग होने का इंतज़ार और फिर..
कानून के मुताबिक़, देश में शादी के लिए किसी भी लड़की की न्यूनतम उम्र 18 और लड़के की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि इसके बावजूद अक्सर देखने में आता है कि कम उम्र में ही लड़कियों की शादी कर दी जाती है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ के माल थानाक्षेत्र के भगवंतखेड़ा गांव का है. जहां नाबालिग लड़की से शादी करने पर दूल्हे को जेल की हवा खानी पड़ी. हालांकि अब दोनों की शादी कोर्ट में होगी.
जानकारी के मुताबिक़, माल थानाक्षेत्र के भगवंतखेड़ा गांव निवासी सुमित यादव ने अपनी पड़ोसी रितिका से शादी कर ली. शादी के दौरान रितिका की उम्र 18 साल नहीं थी और वह नाबालिग थी. बता दें कि, सुमित और रितिका बचपन के दोस्त है. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों ने चोरी छिपे घर वालों की मर्जी के ख़िलाफ़ मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली थी. हालांकि बाद में लड़की के परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई.
लड़की के घरवालों की शिकायत के बाद 20 साल के सुमित यादव को अरेस्ट कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया. सुमित 81 दिनों तक जेल में रहा और बाहर आने पर उसने अपने प्यार को वापस पाने का मन बनाया. सुमित ने रितिका के बालिग होने का इंतज़ार किया और अब जल्द ही कोर्ट में दोनों की दोबारा शादी होगी और दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक़, दोनों इसी साल 19 अप्रैल को अपने परिजनों का विरोध देखने के बाद घर से निकल गए थे. सुमित और रितिका ने अलीगंज के आर्य समाज मंदिर में आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर युवती को बालिग बताया. इसके बाद आर्य समाज मंदिर के प्रमुख पुजारी ने दोनों की शादी करवा दी. साथ ही जोड़े को अपने विवाह का प्रमाणपत्र भी मिल गया.
रितिका के परिजनों ने इस संबंध में माल थाने में केस दर्ज कराया और पुलिस ने एक्शन लेते हुए रितिका के अस्पताल द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र को देखा जिसमे वो महज 17 साल की निकली. पुलिस ने युवक के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया. 81 दिनों तक जेल में रहने के बाद सुमित तीन दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है.
17 जुलाई को 18 साल की हो गईं रितिका, अब कोर्ट में होगी शादी…
रितिका अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र के मुताबिक़, 17 जुलाई को 18 साल की हो गई. जेल से छूटने के बाद सुमित, रितिका के बालिग होने का इंतज़ार करता रहा और उसने बताया कि उसे हाल ही में शुक्रवार रात नींद ही नहीं आई. सुबह होते ही वह रितिका के घर पहुंच गया. जब तक रितिका 18 साल की हो चुकी थी. हालांकि दोनों के परिवार इ लोग आपस में लड़ लिए और मामला पुलिस तक पहुंच गया. लेकिन अब लड़के और लड़की दोनों के बालिग होने पर दोनों की शादी कोर्ट में होगी.