Bollywood

जब सरेआम छलका था सनी देओल का दर्द, कहा- बड़ी एक्ट्रेस मेरे साथ काम नहीं करती, जानें वजह

सनी देओल की गिनती हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेताओं में होती हैं. सनी देओल ने अपनी अदाकारी और एक्शन अवतार से बॉलीवुड में एक ख़ास मुकाम पाया है. सनी देओल एक अभिनेता के रुप में करीब 38 सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अपने दौर की लगभग हर अभिनेत्री के साथ काम किया है, लेकिन कुछ मशहूर अभिनेत्रियां ऐसी भी रही है जिन्होंने सनी देओल के साथ काम करने से मना कर दिया था और इस बात का ख़ुलासा खुद सनी देओल ने किया था.

sunny deol

सनी देओल का करियर काफी शानदार रहा है. वे अब फिल्मों में नज़र नहीं आते है, लेकिन जब उनका दौर था तो उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा था. 80 और 90 के दशक में सनी देओल ने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में हिंदी सिनेमा को दी. सनी देओल कई बार क्रेडिट न मिलने पर भी खुलकर बात करते रहे हैं. सनी देओल ने खुले तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें अपनी ब्रांडिंग करनी नहीं आती थी. जबकि अन्य फिल्मी सितारे इसमें उनसे आगे निकल जाते थे.

sunny deol

सनी देओल एक बार इंडिया टीवी के मशहूर शो ‘आप की अदालत’ में बतौर मेहमान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए थे. सनी के मुताबिक़, वे कई एक्टर्स की हरकतों से परेशान हो जाया करते थे. सनी ने बताया था कि उनके साथ मशहूर अभिनेत्री रही श्रीदेवी कैमरे के पीछे कई बार बहुत अजीब हरकतें करती थीं, जिससे उनकी एक्टिंग पर भी असर पड़ता था. ‘आप की अदालत’ में सनी ने कहा था कि, ”एक बार मैंने अपनी निगाह श्रीदेवी पर ही टिका दी और उसे कहा कि अब मैं तुझे नहीं छोड़ूंगा. हालांकि वह भी मेरी बातों को समझ गई, लेकिन फिर मैंने उनके साथ काम नहीं करने का फैसला किया.”

sunny deol and sridevi

एक बार सनी देओल ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया था और बताया था कि बड़ी अभिनेत्रियां उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं. सनी देओल ने बताया था कि, ”श्रीदेवी और ऐश्वर्या राय ने मेरे साथ काम करने से इंकार कर दिया था. मैंने फिल्म घायल के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया. मैं एक और फिल्म बना रहा था जिसके लिए मैंने ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया लेकिन उन्होंने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया.

मैंने कई और बड़ी अभिनेत्रियों को अप्रोच किया लेकिन वह मेरे साथ काम नहीं करना चाहती थीं. शायद सभी ने उनके साथ काम करने से इसलिए इंकार किया क्योंकि वो पुरुष- प्रधान फिल्मों में काम करते थे.”

sunny deol and aishwarya rai bachchan

एक बार मीडियाकर्मियों ने सनी देओल से सवाल किया था कि देओल परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान दिया है तो क्या आपको नहीं लगता कि आपके पिता को अवॉर्ड नहीं मिलना एक भेदभाव था? जवाब में सनी देओल ने कहा था कि, ”ऐसा नहीं है क्योंकि मेरे पापा तो बस मेरे पापा हैं और उन्हें अवॉर्ड मिलना न मिलना अलग बात है. लेकिन उन्हें लोगों का प्यार बहुत मिला. जहां से मेरे पिता आए हैं वहां से कोई आता नहीं है और अगर आता है तो यहां तक नहीं पहुंचता.”

sunny deol

Back to top button