Interesting

साफा पहन दूल्हे की तरह सजा कुत्ता, शादी के लिए दुल्हन संग दिए शानदार पोज, देखें Video

इन दिनों शादियों का सीजन बहुत चल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज की भरमार हो गई है। आप ने भी की शादियां और उससे जुड़े वायरल वीडियोज देखे होंगे। आजकल शादी के पहले या उसी दौरान वेडिंग फोटोशूट कराने का भी बड़ा ट्रेंड चल रहा है। दूल्हा दुल्हन अलग अलग पोज देकर शानदार फोटोशूट करवाते हैं। लेकिन क्या आप ने कभी जानवरों को अपना वेडिंग फोटोशूट करवाते देखा है? यकीनन ऐसे नजारे रोज रोज देखने को नहीं मिलते हैं।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर जानवरों की शादी का एक अनोखा वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो कुत्तों दूल्हा और दुल्हन के रूप में सजाया गया है। देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की शादी हुई है। दुल्हन के गेटअप में फ़ीमेल डॉग बहुत ही प्यारी लग रही है। उसके सिर पर चुनरी है, कानों में बाली है, सिर पर विग है और माथे में सिंदूर और बिंदी भी लगा हुआ है। वहीं मेल डॉग की बात करें तो उसने साफा और शेरवानी टाइप एक ड्रेस पहन रखी है। दोनों को वरमाला भी पहनाई गई है। दूल्हा दुल्हन बने कुत्तों की यह जोड़ी बहुत ही क्यूट लग रही है।

funny-dogs-wedding-video-went-viral

दिलचस्प बात ये होती है कि जानवरों की ये जोड़ी फोटोशूट के लिए बढ़िया सा पोज भी देती है। वह कहीं भागते या हिलते धुलते नहीं है। बल्कि शांति से खड़े रहते हैं और कैमरामैन को एक शानदार पोज दे देते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। वीडियो के बैकग्राउन्ड में धड़कन मूवी का गाना ‘सात फेरों से बना जन्मों का ये बंधन’ गाना भी चलता है।

कुत्तों की शादी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @24_birds_animals यूजरनेम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के ऊपर की तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा कि ‘बस अब यही देखना बाकी रह गया था।’ वहीं एक ने लिखा ‘दोनों दूल्हा दुल्हन की ड्रेस में बड़े प्यारे लग रहे हैं।’ फिर एक कमेन्ट आता है कि ‘ये देखने में तो क्यूट है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें टॉर्चर किया जाता है।’ वहीं एक और कमेन्ट में लिखा जाता है कि ‘हमे इस तरह जानवरों को वायरल वीडियो के लिए परेशान नहीं करना चाहिए।’

वैसे कई लोग अपने दोस्तों को भी कमेन्ट में टैग कर चिढ़ा रहे हैं। वहीं कुछ मजाक में कह रहे हैं कि अब आंटी लोग इस जोड़ी में भी कमी निकालने लगेंगी। वहीं किसी ने मजाक करते हुए लिखा कि ‘इन दोनों का कुंडली मिलान हुआ या नहीं?’ बस इसी तरह के और भी की मजेदार कमेंट्स आने लगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के आपको भी कुत्तों की शादी का यह वीडियो दिखा देते हैं।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj (Heera lal) (@24_birds_animals)

वैसे आप लोगों को कुत्तों की ये शादी कैसी लगी? आपके हिसाब से जानवरों को इस तरह तैयार कर उनकी शादी करवाना कितना सही या गलत है? हमे अपने जवाब कमेन्ट में जरूर दें। वीडियो अच्छा लगा हो तो शेयर करना न भूलें।

Back to top button