Breaking news

मायके से वापस नहीं आ रही थी बीवी, पति बंदूक तान बोला-साथ चलेगी या गोली खाएगी, जाने फिर क्या हुआ

पति और पत्नी का रिश्ता प्यार और सम्मान की दीवार पर टिकता है। यदि दोनों में से कोई भी इन चीजों का ख्याल न रखें तो शादीशुदा घर में भूचाल आ जाता है और आपके सपनों का यह घर टूट जाता है। जब बात मान सम्मान की आती है तो अधिकतर यही देखा जाता है कि कुछ पिछड़ी सोच के पति अपनी बीवी को वह इज्जत और प्यार नहीं देते हैं जिसकी वह हकदार है। पत्नियों के साथ होने वाली घरेलू हिंसा या अत्याचार की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती है।

indian woman

जब पति के अत्याचार का घड़ा भर जाता है तो पत्नी के पास अपना ससुराल छोड़ मायके जाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता है। पत्नी जब मायके जाती है और कई दिनों तक ससुराल वापस नहीं आती तो पति को बुरा लगता है। वह चाहता है कि उसकी बीवी वापस घर आ जाए। अब यह जरूरी नहीं कि वह उसे इसलिए वापस लाना चाहता है क्योंकि वह उससे प्यार करता है या उसे मिस कर रहा है। बल्कि ये भी होता है कि पत्नी के कई दिनों तक मायके रहने से समाज के लोग बातें बनाने लगते हैं। पति की बदनामी होती है। वहीं कुछ पति अपनी पत्नी को कामवाली के रूप में भी देखते हैं।

Gun

खैर पत्नी के मायके से वापस न आने की वजह कोई भी हो, लेकिन ये बात तो तय है कि उसका आना या न आना उसकी मर्जी से होना चाहिए। आप किसी के साथ कोई जोर-जबर्दस्ती नहीं कर सकते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र में जब एक पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया तो पति ने बीवी के मायके जाकर उसके सिर पर बंदूक तान दी। पति ने खुलेआम पत्नी को धमकी दी और कहा कि ‘बोल! साथ चलेगी या गोली खाएगी।’ लेकिन इसके बाद जो हुआ वह पति ने सपने में भी नहीं सोचा था।

gun

आरोपी पति का नाम सुशील (पुत्र छोटेलाल) है। वह उद्दैतापुर कोतवाली कन्नौज का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही उसका अपनी पत्नी को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में एक दिन उसकी पत्नी तंग आकर गुस्से में अजीतगंज स्थित अपने मायके आ गई। पति ने पत्नी को कई बार ससुराल वापस बुलाने की कोशिश की लेकिन पत्नी ने साथ जाने से इनकार कर दिया। ऐसे में गुस्से में सनकी पति अपनी पत्नी के मायके पहुंच गया और उसे बंदूक की नोक पर साथ चलने के लिए धमकाने लगा।

हद तो तब हो गई जब पति ने पत्नी के मोहल्ले वालों को भी बंदूक लहराकर धमकी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर आ गई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद पत्नी ने अब कभी भी पति के पास न जाने का मन बना लिया है। यह पूरी घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Back to top button