‘वह अभी जिंदा हैं’ राजेश खन्ना की याद में ट्विंकल हुई इमोशनल, शेयर किया पापा का दुर्लभ Video
‘राजेश खन्ना’ को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है। जवानी के दिनों में उनकी लोकप्रियता आसमान छूती थी। खासकर लड़कियां राजेश खन्ना की दीवानी थी। उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाती थी। राजेश खन्ना का फिल्मी करियर भी बहुत शानदार रहा है। उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं। साल 1966 में आई ‘आखिरी खत’ उनकी डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक सफल करियर की ओर चलना जारी रखा।
राजेश खन्ना को इंडस्ट्री में ‘काका’ भी कहा जाता है। उनका स्टाइल और एक्टिंग का अंदाज आज भी लोगों को पसंद आता है। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था। उन्होंने 1973 में 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी रचा ली थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद दोनों अलग रहने लगे थे। इस शादी से उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं। 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। तब उनकी उम्र 69 साल थी।
राजेश खन्ना को दुनिया छोड़े पूरे 9 साल हो चुके हैं। हाल ही में उनकी पुण्यतिथि पर बेटी ट्विंकल खन्ना ने उनका एक पुराना वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने ये भी कहा कि ‘वह अभी जिंदा हैं।’ वीडियो में काका ‘सुनो कहो, कहा सुना’ की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में राजेश खन्ना का इस गाने से जुड़ा एक इंटरव्यू भी है। इसमें एक पत्रकार राजेश खन्ना से गाने की शूटिंग से जुड़े अनुभव के बारे में पूछता है। इस पर काका कहते हैं कि ‘हां, मुझे ये अच्छा लगता है। ये पेड़ों के आसपास भागने से बहुत अच्छा है। यहाँ हम चट्टानों के आसपास रहते हैं।’
‘सुनो कहो’ गाने की शूटिंग के समय राजेश खन्ना को कई रिटेक्स देने पड़े थे। इस पर वे कहते हैं कि ‘मुझे शूटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। मुझे ये परत बहुत अच्छा लगता है। इसे बार बार दोहराना भी मुझे पसंद है।’ रोमांटिक गानों की शूटिंग को लेकर काका आगे कहते हैं कि ‘जब आप एक बार सही बीट पकड़ लेते हैं तो उस पर काम करना आसान हो जाता है। फिर आपके इस काम की हमेशा सराहना होती है।’
गौरतलब है कि राजेश अपने दौर के सबसे बड़े रोमांटिक सितारें थे। मुमताज के साथ तो उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था। राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर बेटी ट्विंकल खन्ना ने पिता का यह पुराना और दुर्लभ वीडियो साझा करते हुए लिखा – मेरे पास उनकी आंखें हैं, मेरे बेटे के पास उनकी स्माइल है और दुनिया उन्हें अपने दिल में बसाए हुए हैं। वह अभी जिंदा हैं।
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
राजेश खन्ना के करीबी दोस्त भुपेश रसीन बताते हैं कि काका को उनकी मौत का अंदाजा पहले से ही हो गया था। जब वे अपना 69वां जन्मदिन मनाने गोवा गए थे तभी उन्होंने कहा था कि ये मेरा आखिरी जन्मदिन है। राजेश खन्ना ने अपने मुंबई स्थित बंगले में ही अंतिम सांस ली थी। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।