
Politics
कैसे ठगेगी प्रियंका UP को???
UP में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी है हर दाल अपनी अपनी चाल चल रहा है कोई जातिवाद के सहारे अपनी नैय्या पार करना चाहता है तो कोई मुस्लिम तुष्टिकरण से पर प्रियंका गांधी का अंदाज जरा हटके है.
आमतौर पर ये जीन्स और स्कर्ट में अक्सर देखी जा सकती है पर चुनाव आते ही ये अपनी दादी की वेशभूषा में आ जाती है और इंदिरा जी की तरह खुद को दिखाने की कोशिस करती है गौरतलब है कि इंदिरा गांधी अपने जमाने की मशहूर नेता थी और आज भी भारतीय जनमानस पर उनका असर है प्रियंका गांधी की शक्ल सूरत काफी हद तक अपनी दादी से मिलती है और वो चुनाव में इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी कुछ ही दिन बाद आपको उनके मुह से मेरे पापा मेरी दादी वाले चिरपरिचित डॉयलॉग सुनने को मिल जायेगे.
हालांकि ये तो वक्त ही बताएगा कि प्रियंका UP को ठगती है या UP वाले देते है प्रियंका को ठेंगा