‘तारक मेहता’ की इस एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, कास्टिंग काउच का हुई शिकार, कहा- पिता से भी..’
छोटे पर्दे पर 13 सालों से कॉमेडी पर आधारित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस धारावाहिक ने अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड दर्ज करा रखा है. शो के हर एक किरदार ने दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाई है. बच्चे हो या बूढ़े, महिला हो या फिर पुरुष शो हर वर्ग के लोगों को ख़ूब पसंद आता है. हाल ही में शो में अभिनेत्री आराधना शर्मा की एंट्री हुई है.
बता दें कि, आराधना शर्मा इससे पहले ‘स्पिलिट्सविला 12’ और अलादीन में काम कर चुकी हैं. हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में आराधना ने अपने बुरे दिनों को याद किया है और उन्होंने बताया है कि उन्हें करियर में कास्टिंग काउच का शिकार होना आपदा है. साथ ही उनके शरीर को लेकर भी लोग उन्हें ताने मारते थे.
पिता से भी असहज महसूस कर रही थीं…
आराधना ने अपने पिता को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. हाल ही में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए आराधना ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कई बड़े राज से पर्दा उठाया और अपनी आपबीती सुनाई. आराधना के मुताबिक, कास्टिंग एजेंटों में से एक ने उनके साथ इतनी गलत हरकत की कि वो अंदर से पूरी तरह सहम गईं थी. एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना का उन पर इतना गहरा असर हुआ कि वे अपने पिता के साथ भी असहज महसूस करने लगी थीं.
जीवन का कभी न भूलने वाला किस्सा…
आराधना के साथ घटी उस घटना का उनके जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा और एक्ट्रेस कहती हैं कि वे उस किस्से को कभी नहीं भूल सकती है. उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ ख़ास बातों को लेकर कहा कि, ‘यह चार पांच साल पहले की बात है, जब मैं पुणे में पढ़ाई कर रही थी. मेरे साथ ये घटना रांची में हुई थी.
मेरे शहर रांची में एक व्यक्ति था, जो उस वक्त मुंबई में किसी प्रोजेक्ट की कास्टिंग कर रहा था. क्योंकि उस वक्त में पुणे में मॉडलिंग करती थी तो लोग मुझे थोड़ा जानने लगे थे. मैं रांची इसलिए गई थी क्योंकि उसने कहा कि वो किसी भूमिका के लिए कास्टिंग कर रहे हैं.’
आराधना ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, ‘हम एक रूम में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे, लेकिन वो मुझे बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था. उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आया, मैं वहां से उठी दरवाजा खोला और भाग गई. बस मुझे यही याद है. इस बारे में मैं काफी दिन तक किसी से बात तक नहीं कर पाई.‘
आराधना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए आगे कहा कि, उन्हें उनके चेहरे और लुक पर भी लोगों ने काफी ताने मारे और उन्हें जज किया गया. एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘काम के लिए हम अपने पोर्टफोलियो कास्टिंग एजेंसी को भेजते थे, उसमें से एक था जिसे सुंदर लड़की की तलाश थी उस भूमिका के लिए. जब मैंने कास्टिंग एजेंट से मेरा पोर्टफोलियो आगे देने के बारे में पूछा तो उसने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैंने यहां पर सुंदर लिखा है, लेकिन तुम सुंदर नहीं हो और न ही फिट हो. मैं तुम्हें वो भूमिका दूंगा जिसमें तुम फिट हो.’