Breaking news

जानें कौन है शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान, जिनसे निकाह करने पर मच गया है बवाल

भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने हाल ही में अंजुम खान से शादी की है। शिवम दुबे और अंजुम खान एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे और कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं 16 जुलाई 2021 को इन्होंने निजी समारोह में एक दूसरे का हाथ थाम लिया। शिवम दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपनी शादी की जानकारी दी और कई सारी फोटो भी पोस्ट की थी। जिसके बाद इन्हें ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल इन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया है और ये बात कई लोगों को पसंद नहीं आई है।

अंजुम खान कौन है और किस तरह से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई। इसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। तो आइए जानते हैं भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान के बारे में।

कौन है अंजुम खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjumkhan1 (@anjum_1786)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjumkhan1 (@anjum_1786)


अंजुम खान का परिवार यूपी का रहने वाला है। इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से फाइन आर्ट्स (Fine Arts) में ग्रेजुएशन की हुई है। अंजुम खान को एक्टिंग और मॉडलिंग काफी पसंद है। इन्होंने मुंबई आकर हिंदी सीरियल में काम भी किया था। इसके अलावा ये म्यूजिक एलबम में भी काम कर चुकी हैं।

अंजुम खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर ये अपनी फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। शिवम दुबे और अंजुम खान एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे।

कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने शादी करने का फैसला लिया। इसी महीने 16 तारीख को इन्होंने अपने परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे का हाथ थाम लिया।

इनकी शादी मुस्लिम धर्म के तहत हुई है। शादी की वायरल हो रही तस्वीरों में साफ देख जा सकता है कि इन्होंने मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह किया है।

लोगों ने किया ट्रोल

निकाह की एक तस्वीर में शिवम दुआ मांगते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसके बाद इस कपल को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने शिवम के दुआ मांगने पर ऐतराज जताया और इनसे ये तक कहा डाला कि इन्होंने शादी की है या निकाह? जबकि कई लोगों ने शिवम को सांसद नुसरज जहां की याद दिलाई।

गौरतलब है कि शिवम दुबे ने भारत की ओर से कुछ मैच खेल रखें हैं। हालांकि, अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से ये टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। इनकी ओर से पिछले साल फरवरी के महीने में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला गया था। जिसमें ये कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे।

shivam dube

शिवम के क्रिकेट करियर पर नजर डाली जाए तो ये अब तक 1 वन-डे और 13 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इन्होंने अब तक खेले 13 टी-20 मैचों में 17.50 की औसत से 105 रन बनाए हैं। इसके अलावा इन्होंने IPL के मैच भी खेले हैं और ये  IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। इन्होंने अब तक खेले 21 मैचों में 19.62 की औसत से 314 रन बनाए हैं।

Back to top button