Bollywood

दिलीप कुमार को यादकर फ़िर से भावुक हुए धर्मेद्र। छलके आंसू कही ये बात…

ट्रेजेडी किंग की याद में भावुक हुए धर्मेद्र इंडियन आइडल के शो से कही यह बात...

दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को इस नश्वर संसार से विदा हुए क़रीब 10 दिन हो गए हैं। फ़िर भी उनकी याद में आंसू बहाने वालों की कोई कमी नहीं है। बता दें कि 7 जुलाई को ट्रेजेडी किंग का निधन हो गया था। दिलीप के जाने से फैंस और स्टार्स को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है। धर्मेंद्र दिलीप के जाने से बेहद दुखी हैं।

Dharmendra And Dilip Kumar

यह तो आप सभी को पता है कि धर्मेंद्र दिलीप के बेहद करीब थे। दिलीप धर्मेंद्र को अपना छोटा भाई मानते थे। हाल ही में धर्मेंद्र शो ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर दिलीप को याद कर भावुक हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dharmendra And Dilip Kumar


बता दें कि इस वीकेंड आने वाले एपिसोड में धर्मेंद्र और अनीता राज नजर आने वाले हैं। इस एपिसोड में दिलीप को खास तौर पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर धर्मेंद्र दिलीप को याद कर रो पड़े। धर्मेंद्र ने कहा कि, “अभी हम सदमे से उभरे नहीं हैं। मैं तो नहीं उभर पाया हूं। मेरी जान थे, मैंने अपनी जिंदगी की पहली फिल्म उनकी ही देखी थी। मुझे लगा मुझे भी इसी तरह इंडस्ट्री में प्यार मिले… मेरी हसरत थी… आते ही इनसे मुलाकात भी हो गई। वो प्यार भी बेपनाह मिलने लगा मुझे, बहुत प्यार मिला।”

इसी दौरान धर्मेंद्र ने आगे कहा कि, “दिलीप साहब जितने अजीम फनकार थे उससे भी अजीम इंसान थे। मैं तो ये कहूंगा फिल्म इंडस्ट्री के इस स्टार से रोशनी चुराकर मैंने अपनी हसरतों के दीये की लौ को रौशन किया। आज भी मैं कहता हूं, बहुत महान आर्टिस्ट हैं, सब हैं, लेकिन दिलीप साहब से बढ़कर मुझे कुछ नजर नहीं आता। मैं तो बस श्रद्धांजलि अपनी देता हूं। उन्हें जन्नत नसीब हो और सायरा को ऊपरवाला हिम्मत और हौसला दे।” वहीं इस वीडियो को फैंस ख़ूब प्यार दे रहें हैं।

dilip kumar funeral dharmendra

बता दें दिलीप साहब का लंबी बीमारी के बाद 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। दिलीप के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर के पास रोते हुए धर्मेंद्र की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। धर्मेंद्र अक्सर दिलीप के लिए अपना प्यार जताते रहे हैं। दिलीप साहब के निधन के बाद से लगातार उनके फैंस उन्हें यादकर श्रद्धांजलि दे रहें हैं।

Dharmendra And Dilip Kumar

 

Back to top button