52 साल के हुए भोजपुरी स्टार रवि किशन, परिवार में हैं पत्नी और 4 बच्चे, बड़ी बेटी है बहुत ग्लैमरस
हिन्दी फिल्मों के बाद भोजपुरी फिल्मों की भी एक बड़ी इंडस्ट्री हैं। एक बड़ा वर्ग इन फिल्मों को देखना पसंद करता है। रवि किशन (Ravi Kishan) इस भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारें हैं। आज यानि 17 जुलाई को वे अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 जुलाई, 1969 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में हुआ था। भोजपुरी के अलावा वे कई हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए कम ही है।
रवि किशन एक अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ एक बेहतरीन पिता भी हैं। रवि किशन से जुड़ी बहुत सी बातें तो आप जानते होंगे, लेकिन उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। रवि किशन की बीवी का नाम प्रीति है। दोनों के चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी का नाम रीवा है। वहीं अन्य दो बेटियों के नाम तनिष्क व इशिता हैं। रवि किशन का एक बीटा भी है जिसका नाम सक्षम है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रवि किशन अपनी बड़ी बेटी रीवा से खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। रीवा दिखने में बला की खूबसूरत है। वह भी अपने पिता के पद चिह्नों को फॉलो करते हुए अभिनय की दुनिया में अपना करियर बना रही है। उन्होंने 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और प्रियांक शर्मा जैसे सितारों ने काम किया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रीवा की उम्र 24 साल है। वह उनका स्टाइल बड़ा ही ग्लैमसर है। बेटी को लेकर रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘रीवा मुझे बचपन से अभिनय करता हुआ देख रही है, वह एक पैदाइशी कलाकार है। इसलिए मुझे यकीन है कि इस फील्ड में वह एक अच्छा करियर बनाएगी।’
View this post on Instagram
रीवा की जब फिल्म का प्रीमियर हुआ था तो रवि किशन उसमें शामिल नहीं हो पाए थे। तब उनके पिता का निधन हो गया था। ऐसे में उन्होंने रीवा से ट्वीट कर इस बात की माफी भी मांगी थी। रवि किशन का ड्रीम है कि वह अपनी बेटी के साथ किसी फिल्म में काम करे।
View this post on Instagram
रीवा अपने पिता के लिए बहुत लक्की भी है। जब वह पैदा होने वाली थी तो रवि किशन के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह बीवी की डिलीवरी किसी बड़े अस्पताल में करवा दें। लेकिन रीवा के जन्म लेने के बाद उनका भाग्य पलट गया। रीवा ने अमेरिका के एक्टिंग इंस्टीट्यूट से डेढ़ साल तक एक्टिंग की क्लासेस ले रखी है। उन्होंने ढाई साल तक डांस भी सीखा है। इतना ही नहीं वे एक साल तक दिग्गज एक्टर नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप में अभिनय भी कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड डेब्यू पर रीवा ने कहा था कि ‘उन्हें पापा के दोस्त मोइन बेग अंकल का फोन आया था, उन्होंने मुझे इस फिल्म के ऑफर की खुशखबरी दी थी। तब मैं अमेरिका में थी।
एक फेमस स्टार बनने के पहले रवि किशन ने मुंबई में बहुत संघर्ष भी किया है। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘सईयां हमार’ थी। बॉलीवुड में वे काजोल की फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ और शाहरुख की ‘आर्मी’ में नजर आए थे। फिर उन्हें सलमान खान की ‘तेरे नाम’ में काम मिला। ऐसे धीरे धीरे वे ऊंचाइयों को छूटे गए। वे अभी तक 350 से अधिक भोजपुरी फिल्में कर चुके हैं।