दिया मिर्जा का बेटा 2 महीने से ICU जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा, अभी तक गोद में भी नहीं ले पाई..
दिया मिर्जा का छलका दर्द, बेटा 2महीने से ICU में गंभीर हालत में है, गोद में लेने को तड़प रही मां
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी को वैभव रेखी से दूसरी शादी रचाई थी। इस शादी से सभी फैंस शॉक थे ही कि उन्होंने कुछ समय बाद अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी थी। शादी के कुछ ही समय बाद दिया का गर्भवती होना लोगों को आश्चर्यजनक लगा, वे दिया के ऊपर उंगली उठाने लगे, कहने लगे कि आपने अपनी प्रेग्नेंसी को छिपाने के लिए शादी की है। हालांकि दिया ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि ‘शादी इसलिए नहीं की जाती क्योंकि बच्चे चाहिए होते हैं, बल्कि हम आपसी सहमति से साथ जीवन बिताना तय करते हैं। हम जब अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे तभी मुझे पता चल कि मैं पेट से हूं, हालांकि शादी की योजना हमारी पहले जैसी ही थी। इसका मेरे गर्भवती होने से कोई लेना देना नहीं था।
दिया ने ये भी बोला था कि ‘हम प्रेग्नेंसी की घोषणा तब तक नहीं करते जब तक कि ये हमें मेडिकल रीजन्स के अकॉर्डिंग सेफ न लगे। ये न्यूज मेरी लाइफ की सबसे बड़ी खुशखबरी है। इसके लिए मैं की सालों से इंतजार कर रही थी। मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा गिफ्ट है। इस एहसास को बताने के लिए कोई शर्म नहीं होना चाहिए। एक महिला को अपने चुनावों का ख्याल रखना चाहिए। हमे सिंगल रहना है, पेरेंट्स बनना है, बच्चे चाहिए या शादी करना है? ये सभी फैसले आपके अपने होने चाहिए।’
View this post on Instagram
इसके बाद बीते बुधवार उन्होंने एक और घोषणा कर सभी को हैरत में डाल दिया। उन्होंने बताया कि दो माह पहले यानि 14 मई को वह एक बेटे को जन्म दे चुकी है। यह प्री-मैच्योर बेबी है जो पिछले दो माह से आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में है। बेबी की हालत काफी नाजुक है। इसे लेकर दिया ने एक लंबा सा भावुक नोट भी लिखा जिसे पढ़ ऐसा लगा जैसे यह अपने लाडले को गोद में लेने के लिए तड़प रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था जिसके चलते स्थिति जिंदगी लेने वाली बन गई थी। इस कारण उन्हें इमरजेंसी सी-सेक्शन द्वारा बेटे को तय समय से पहले ही पैदा करना पड़ा। तभी से वह आईसीयू में है।
अपनी फिलिंग को जाहीर करते हुए दिया लिखती हैं – इस नन्हीं सी जान को देख हमने यह सिख कि विनम्रता के साथ ब्रह्मांड और पितृत्व पर यकीन करना है, इस स्थिति से डरना नहीं है। ऐसे में हम विनम्रतापूर्वक और साहस से इसका नेतृत्व कर रहे हैं। जो लोग अव्यान और मेरा ट्रीटमेंट व पोषण कर रहे हैं, आशा और विश्वास की इस कहानी को जीने में हमारी सहायता कर रहे हैं, उन्हें शुक्रिया कहने को मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह (बेबी) जल्द घर आएगा। बड़ी बहन समायरा और दादा-दादी उसे गोद में खिलाने को बेताब हैं।
गौरतलब है कि ये बेबी दिया की दूसरी शादी से हुआ है। इसके पहले दिया ने अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से शादी रचाई थी। शादी के पहले दोनों 11 साल रिलेशनशिप में भी थे। हालांकि शादी के पाँच साल बाद अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया था। इनके अलग होने का कारण बिजनेस में चल रहा आपसी मनमुटाव बताया जा रहा था। दरअसल दीया मिर्जा और साहिल पति-पत्नी के अलावा बिजनेस पार्टनर भी थे। फिलहाल दिया बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी के साथ सुखी जीवन बीता रही है।