Health

मर्दो को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा इस के लक्षण और निदान जान लीजिये .

आजकल इंसानों को बीमारी होना तो जैसे आम बात हो गई है। हर एक इंसान को कोई न कोई बीमारी जरूर होती है। लोग अपनी जिंदगी में बीमारियों को लेकर हमेशा तनाव ग्रस्त रहते हैं। बात करते हैं कैंसर की, तो क्या आपको मालूम है कि पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि पुरुषों के पास तो बेस्ट ही नहीं होता तो उनको ब्रेस्ट कैंसर कैसे हो सकता है।

पुरुषों के और ब्रेस्ट कैंसर:

यह बात सच है कि पुरुषों के पास भी ब्रेस्ट होता है। क्योंकि महिला और पुरुष दोनों के पास ब्रेस्ट टिश्यू होते हैं। जिसमें से महिलाओं के हारमोंस की वजह से उनके ब्रेस्ट टिश्यू उभर कर बाहर आते हैं। जिसकी वजह से वह ब्रेस्ट का शेप ले लेते हैं, और पुरुषों के हार्मोन बढ़ते नहीं है इसलिए उनका सीना उभरकर बाहर नहीं दिखता है।

मेल ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण:

सब लोग इस बात को ज्यादातर जानते हैं कि महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर होता है। इसलिए पुरुष कभी यह सोच नहीं पाते की उन्हें ब्रैस्ट कैंसर हो सकता है। अगर पुरुषों के दोनों स्तनों का साइज एक जैसा नहीं है और उसमें सख्त गांठ जैसा महसूस हो रहा है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

मेल ब्रेस्ट कैंसर के वजह:

# रेडिएशन ट्रीटमेंट: कुछ पुरुष अपने सीने पर लिम्फोमा जैसा रेडिएशन ट्रीटमेंट करवाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें पता भी नहीं चलता और उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

# शराब का सेवन: जो पुरुष बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते हैं। उन्हें अब सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि शराब पीने से भी ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

# फिमेल रिलेटिव्‍स: अगर आपकी किसी महिला रिश्तेदार को ब्रेस्ट कैंसर है तो इससे आप पुरुष को भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।

तो आज से पुरुष जाती को भी इस बात का ख्याल रखना पड़ेगा की उन्हें कहीं ब्रेस्ट कैंसर न हो जाए।

Back to top button