राजनीति
बीजेपी की स्मृति ईरानी ने पत्रकारों को किया क्लीन बोल्ड और विरोधियों को दिया करारा जवाब !!
पूर्व शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी अपने बदले हुए मंत्रालय यानि की टेक्सटाइल मिनिस्त्री को संभालने के लिए पूरी तरह से तयार दिख रही हैं। परंतु जैसा की हम सभी जानते हैं की मीडिया के कुछ लोग और विरोधी हमेशा हमेशा स्मृति जी को बेवजह बदनाम करने में लगे रहते हैं।
हाल ही मे मीडिया ने ऐसा दिखने का प्रयत्न किया की पीएम मोदी ने स्मृति ईरानी जी का कार्य अपेकषा अनुसार अच्छा न होने के कारण उनका ये तबादला किया परंतु सत्य तो ये है की टेक्सटाइल मंत्रालय भी एक उतना ही बड़ा मंत्रालय है और उसके लिए स्मृति ईरानी जी एक बिलकुल सही मंत्री हैं ।
जब सभी पत्रकार स्मृति जी से कुछ इस तरह के सवाल करने आए थे परंतु स्मृति जी ने जो जवाब दिया उसे सुनकर वो और उनके विरोधी कोई जवाब देने काबिल नहीं बचेंगे। पढ़ें ट्वीट :