Interesting

कार चोरों पर झपट पड़ी लड़की बन के शेरनी और दिखाया फिल्मों जैसा स्टंट: वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली – आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियों में एक महिला कार चोरों के साथ बहादुरी से लड़ती हुई दिख रही है। ये वीडियो आज ही सामने आया है और इसे केवल यूट्यूब पर ही अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। ये वीडियो कहां का है इसका पता अभी नहीं चल सका है। लेकिन, सोशल मीडिया पर छा रहे इस वीडियो में एक सफेद और एक काली रंग की दो गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। काली गाड़ी से कुछ लोग बाहर निकलकर सफेद वाली गाड़ी को चुराने की कोशिश करते दिख रहे हैं, तभी सफेद गाड़ी की मालकिन उन्हें रोकते-रोकते गाड़ी के बोनट पर चढ़ बैठ जाती है। Woman fighting with car thieves.

कार चोरों के लिए मुसीबत बनी महिला –

महिला के बोनट पर बैठते ही कार चोर गाड़ी को चला देता है, ऐसा लगता है कि महिला नीचे गिर जाएगी। लेकिन, तभी वह गाड़ी के शीशे पर जोर-जोर से मारकर चोर को बाहर निकालने की कोशिश करती है। इतने में सामने खड़ी काली गाड़ी हट जाती है और तो महिला की गाड़ी में बैठा चोर गाड़ी को तेजी से चला देता है। चोर गाड़ी को तेज स्पीड़ में चलाता है जिससे महिला का संतुलन बिगड़ जाता है, लेकिन वह वायपर को कसकर पकड़ लेती है।

चोर काफी कोशिश करता है कि वह महिला किसी तरह से गाड़ी से नीचे गिर जाए और वह गाड़ी लेकर फरार हो जाए। लेकिन, जब चोर को लगता है कि महिला गाड़ी के ऊपर से नहीं हटेगी तो वह गाड़ी को चालू छोड़कर उसमें से उतरकर अपनी काली गाड़ी में बैठकर फरार हो जाता है। जिसके बाद महिला गाड़ी के खुले दरवाजें के जरिए गाड़ी को बंद करने की कोशिश करती है।

वायरल हो रहा है ये वीडियो –

यो वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी वायरल है। महिला की बहादूरी के बाद कार चोर दूसरी काली गाड़ी में वहां से भाग खड़े होते हैं। यहां आप वीडियो में देख सकते हैं कि अगर महिला समय पर गाड़ी बंद नहीं करती तो वह मैन रोड पर आ-जा रही गाड़ियों से टकरा जाती, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।

महिला के साहस और हिम्मत से न केवल अपनी गाड़ी को चोरी होने से बचाया, बल्कि उसने एक भयानक हादसे को भी होने से रोक लिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद इस लोग इस महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक तरफ तो कई लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एक गाड़ी के लिए महिला को अपनी जान जोखिम में न डालने की सलाह भी दे रहे हैं।

देखें वीडियो –

https://youtu.be/nCzW1aqtj6E

Back to top button