बॉलीवुड के ये 10 मशहूर कलाकार चलाते हैं रेस्टोरेंट, किसी ने भारत तो किसी ने विदेश में शुरू किया बिजनेस
बॉलीवुड के कई ऐसे सितारें है जिनकी कमाई का जरिया केवल फ़िल्में या विज्ञापन ही नहीं है. बल्कि वे बिजेनस से भी भारी भरकम कमाई करते हैं. कई मशहूर सितारें साइड बिजनेस (Side Business) के रुप में रेस्टोरेंट्स चलाते हैं. इस सूची में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है. आइए आज आपको 10 मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स के रेस्टोरेंट्स के बारे में बताते हैं…
प्रियंका चोपड़ा…
बॉलीवुड से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों न्यूयॉर्क में अपना एक भारतीय रेस्टोरेंट खोला है. 26 मार्च 2021 को शुरू हुए अपने रेस्टोरंट की तस्वीरें भी प्रियंका ने सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें वे पति निक जोनस के साथ रेस्टोरेंट में पूजा पाठ करती हुई देखी गई थी. अभिनेत्री ने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘सोना’ रखा है और यह दिखने भी बेहद ख़ूबसूरत है.
शिल्पा शेट्टी…
शिल्पा शेट्टी की हर एक अदा फैंस का दिल जीत लेती है. उनके पति राज कुंद्रा तो एक मशहूर बिजनेसमैन है ही साथ ही वे खुद भी इंडस्ट्री की सक्सेसफुल बिज़नेसवुमन है. वे मुंबई में फैले ‘Bastian’ रेस्तरां चेन की को-ओनर हैं. जानकारी के मुताबिक़, यह रेस्टोरेंट उन्होंने कुछ समय पहली ही खोला है. यह रेस्त्रां 8000 वर्गफुट में फैला है.
जैकलीन फर्नांडिस…
श्रीलंकन ब्यूटी यानी कि जैकलीन फर्नांडिस ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो शहर में अपना पहला रेस्तांरा Kaema-Sutra खोला था. बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन का यह रस्टॉरेंट फाइव स्टार होटल Shangri-La में है. वहीं उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर साल 2018 में मुंबई के पाली हिल में अपना एक थाई-रेस्टोरेंट भी खोला था. लेकिन बाद में यह बंद हो गया था.
जूही चावला…
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला के पति जय मेहता सक्सेसफुल बिज़नेसमैन है. वहीं जूही पति के साथ मिलकर मुंबई के पॉश इलाके में Rue Du Liban नाम का रेस्टोरेंट चलाते हैं. यह रेस्टोरेंट 3,200 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
चंकी पांडे…
जाने माने अभिनेता चंकी पांडे का ‘द एल्बो रूम’ नाम से मुंबई के खार (वेस्ट) में इटालियन फूड रेस्त्रां है. इसे वे अपनी पत्नी भावना पांडे के साथ मिलकर चलाते हैं.
परिजाद जोराबियन…
अभिनेत्री परिजाद जोराबियन फिल्मों में सफ़ल नहीं हुई, हालांकि उनका रेस्तरां बिजनेस सक्सेसफुल है. उनके पिता ने साल 1975 में मुंबई में रेस्त्रां गोंडोला की शुरुआत की थी, वहीं बाद में इसे परिजाद ने रेनोवेट करवा लिया था. इस रेस्त्रां ने लज़ीज़ इंडियन, चाइनिज़ और सी-फूड मिलता है.
आशा भोसले…
दिग्गज़ गायिका आशा भोसले ने अपने गानों से दुनियाभर में खूब पहचान बनाई है. वहीं वे रेस्टोरेंट्स भी चलाती है. खाना बनाने और खिलाने की शौकिन आशा भोसलें ‘Asha’s’ नाम से अपना रेस्टोरेंट बिज़नेल चलाती हैं. ख़ास बात यह है कि मुंबई, लंदन, दुबई समेत दुनिया के कई शहरों में इनके रेस्त्रां चलते हैं.
सुनील शेट्टी…
सुनील शेट्टी तो रेस्टोरेंट्स बिजनेस से करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. उन्होंने साल 2000 में फूड बिज़नेस की शुरुआत की थी. उनका मुंबई में मिस्चीफ रेस्टोरेंट है और इसके अलावा वे एच20 (H20) नामक बार के मालिक भी हैं.
धर्मेंद्र…
दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र के रेस्त्रां का नाम गरम-धरम है. इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसकी शाखाएं नोएडा, गाज़ियाबाद, मूरथल और कनॉट प्लेस में है. वे इन रेस्त्रां के को-ओनर होने के साथ ही ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
डीनो मोरिया…
एक समय अपनी अदाकारी से चर्चा में रहे डीनो मोरिया का मुंबई में लग्ज़री कैफे है. जिसका नाम क्रेप स्टेशन है.