यह बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी थी जहीर खान की दुल्हन, खूबसूरती ऐसी कि हर कोई हार जाए दिल
8 साल तक इस एक्ट्रेस से रहा रिश्ता, फिर जहीर खान ने 7 साल छोटी इस हसीना से की थी शादी
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हुए हैं. इस सूची में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम भी शामिल है. क्रिकेट के मैदान पर भारत के लिए खेलते हुए जहीर खान ने ख़ूब नाम कमाया और कई मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की. जहीर खान अपने खेल के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा बटोर चुके हैं.
जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को श्रीरामपुर में हुआ था. 42 साल के जहीर खान का दिल बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा पर आया था. मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले जहीर खान ने हिंदू धर्म से संबंध रखने वाली सागरिका घाटके को हमसफ़र के रुप में चुना था. सागरिका एक बॉलीवुड अदाकारा है, जिनकी ख़ूबसूरती देखती ही बनती है. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी और दोनों की शादी को साढ़े तीन साल से भी अधिक समय हो गया है.
कौन है जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे…
जहीर खान की पत्नी एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे है. सागरिका का जन्म 8 जनवरी 1986 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था और वे 35 साल की है. सागरिका अपने पति जहीर से 7 साल छोटी हैं.
बता दें कि, सागरिका ने अभिनेता शाहरुख़ खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में काम किया है. यह फिल्म साल 2007 में प्रदर्शित हुई थी. सागरिका ख़ूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं.
ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी..
बताया जाता है कि क्रिकेट और बॉलीवुड की इस जोड़ी की प्रेम कहानी की शुरुआत दुनिया की सबसे मशहूरर टी-20 क्रिकेट लीग यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान हुई थी. दोनों के रिश्ते को लेकर उस समय चर्चा हुई जब दोनों को साथ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच की शादी में देखा गया था. वहीं सागरिका को कई बार IPL मैच के दौरान
जहीर को चीयर करते हुए भी देखा गया है.
सागरिका से पहले ईशा शरवानी संग 8 साल रिश्ते में रहे जहीर खान…
सागरिका को दिल देने से पहले जहीर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी से दिल लगाया था. बताया जाता है कि दोनों का रिश्ता आठ सालों तक चला था, लेकिन बाद में इनके रिश्ते का अंत हो गया था. फिर सागरिका के रुप में जहीर को अपनी ज़िंदगी मिली.
जहीर खान के क्रिकेट करियर पर एक नज़र…
जहीर खान का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है. उनकी गिनती भारत के सफल तेज गेंदबाजों में होती हैं. बता दें कि, जहीर खान साल 2011 में विश्वकप पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा थे. उन्होंने भारत के लिए कुल 309 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलें हैं. इनमें 92 टेस्ट मुकाबले और 200 एकदिवसीय मैच शामिल है. जबकि भारत के लिए जहीर खान ने 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेलें हैं.
जहीर खान के नाम 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट दर्ज है, वहीं 200 वनडे मुकाबलों में उन्होंने कुल 282 विकेट चटकाए है. वहीं 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में जहीर की झोली में 17 विकेट आए है साथ ही आपको बता दें कि, जहीर खान ने लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) भी खेला है. आईपीएल में उन्होंने कुल 100 मैच खेलें हैं और कुल 102 बल्लेबाजों का शिकार किया.