एक शख्स ने बाबिल से पूछा तुम मुस्लिम हो. बाबिल के जवाब ने इंटरनेट पर तहलका मचा के रख दिया
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रहे इरफान खान (Irrfan Khan) को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए आज भी याद किया जाता है. उनके गुजरने के बाद से ही उनका बेटा बाबिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. अब हाल ही में एक शख्स ने बाबिल से उनके मजहब को लेकर सवाल पूछ लिया था. ऐसे में बाबिल ने उन्हें अपने ही अंदाज़ में बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था. इसके बाद बाबिल का जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा था. बाबिल ने उस यूज़र का सवाल और अपना जवाब दोनों ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
एक शख्स ने बाबिल से पूछा, भाई क्या तुम मुसलमान हो ?, अपने मजहब को लेकर पूछे गए इस सवाल पर बाबिल ने कहा, मैं किसी भी मजहब से संबंध नहीं रखता. मैंने बाइबल, भगवद्गीता, कुरान पढ़ी है और अभी गुरुग्रंथ साहिब पढ़ रहा हूं. मेरे लिए सभी चीजें बराबर हैं. हम एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए किस तरह से मदद करते है बस यही मजहब का आधार है. आपको बता दें कि, बाबिल के पिता इरफान खान भी कभी मजहब की जंजीरों में नहीं बंधे. इरफ़ान खान ने न तो अपने मजहब का गुणगान किया और ना ही किसी दूसरे के मजहब का अपमान.
इरफान भी हमेशा इंसानियत को हर धर्म- मजहब से ऊपर मानते थे. अब उनके बेटे बाबिल भी अपने पिता की राह पर ही आगे चल रहे हैं. आपको बता दें कि बाबिल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है. वे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट’ के तहत बन रही फिल्म ‘Qala’ में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर ‘काला’ का टीजर वीडियो शेयर किया था. बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अन्विता दत्त कर रही हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म का हिस्सा बनने से पहले बाबिल पिछले साल लंदन के एक फिल्म स्कूल में कोर्स करने गए थे लेकिन अब उन्होंने इस कोर्स को अपनी फिल्म के लिए बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया है.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि बाबिल यह कोर्स लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में कर रहे थे. बाबिल अपने अभिनेता पिता को बहुत याद करते हैं और अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कुछ दिनों पहले बाबिल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं यार, काश आप यहां इसके गवाह होते. बता दें कि दो साल तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझने के बाद इरफान खान का अप्रैल, 2020 में निधन हो गया था.
आपको बता दें कि बाबिल के इस जवाब पर उनकी हर तरफ वाहवाही हो रही है. उनके कई फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं साथ ही उनके पिता से भी उनकी काफी तुलना की जा रही है. क्योंकि इसी तरह का जवाब इरफान ने भी एक इंटरव्यू के दौरान दिया था. एक समय था जब इरफान ने अपने नाम के आगे से खान हटा दिया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो किसी एक धर्म के नहीं हैं. बाबिल को शूजित सिरकार ने अपनी एक फिल्म में साइन किया है.