Breaking newsPolitics

AAP कार्यकर्ता ने की गरीबों के राशन की चोरी, खुले बाजार में बेचता हुआ पकड़ा गया रंगे हाथ

गरीबों का राशन चोरी कर बाजार में बेच रहा था 'आप' कार्यकर्ता, पकड़ा गया रंगे हाथ

आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता पर बीजेपी की ओर से राशन चोरी करने का आरोप लगाया गया है। साथ में ही इसके विरोध में बीजेपी की दिल्ली ईकाई की ओर प्रदर्शन भी किया गया है। बीजेपी के नेताओं की ओर से आरोपी आप पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ जांच करने की मांग की गई है। बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोप के अनुसार महामारी के समय में दिल्ली की जनता को फ्री में राशन देने की जगह। उसकी चोरी की गई। AAP के कार्यकर्ता द्वारा ये राशन चुराया गया और फिर खुले बाजार में इसे बेचकर पैसे कमाएं गए।

दिल्ली में किए गए विरोध प्रदर्शन में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी हिस्सा लिया। त्रिलोकपुरी में बीजेपी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में इन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। साथ में ट्वीटर पर विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें भी साझा की। तस्वीर साझा करते हुए इन्होंने लिखा कि गरीबों का राशन चोरी करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पकड़े गए रंगे हाथों। आधा राशन बेच दिया और पकड़े जाने पर आधा राशन वापस स्कूल में पहुंचाया। त्रिलोकपुरी में भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए।

rohit kumar mehroliya

पकड़ा है रंगे हाथों

बीजेपी के नेताओं का दावा है कि आप पार्टी के कार्यकर्ता ने राशन को चोरी करके बाजार में बेचा है। बीजेपी नेता के अनुसार उन्होंने त्रिलोकपुरी के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक स्टोरेज यूनिट से चोरी हुआ राशन, बाजार में बेचते हुए आम आदमी कार्यकर्ता को रंगे हाथों पकड़ा है। इस मामले पर बिधूड़ी ने कहा है कि गरीबों के लिए राशन न्यू अशोक नगर के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रखा गया था। आप कार्यकर्ताओं ने उस राशन को स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत से चुरा लिया और खुले बाजार में बेचना शुरू कर दिया। चावल और गेहूं वाली 516 राशन किट पहले ही चोरी हो चुकी थी और यह दूसरी बार था जब AAP कार्यकर्ता खुले बाजार में बेचने के लिए किट उठाने आए थे, लेकिन हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा।
#KejriwalFailsDelhi

राशन चोरी मामले पर बिधूड़ी ने बयान देते हुए आरोपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की मांग भी की। बिधूड़ी ने कहा कि हम मांग करते हैं कि आप विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। बिधूड़ी का दावा है कि उनके पास घटना की वीडियो क्लिप भी है और सभी सबूत उपराज्यपाल अनिल बैजल को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिए गए हैं।

बीजेपी के अनुसार 2 जुलाई को कथित तौर पर दूसरी बार आप कार्यकर्ता राशन किट चोरी करने के लिए आए थे। लेकिन राशन को बेचते समय रंगे हाथों पकड़े गए। जिसके बाद आप पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर से बरामद हुआ राशन स्कूल को लौटा दिया गया है।

भाजपा नेता बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लेकिन आप विधायक या पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जो इन खाद्य राशन किटों की कालाबाजारी में शामिल थे।

Back to top button