Breaking news

मुझे मेरी नीति के साथ इजाजत देगा। तो मैं भारत में काम करूंगा। वरना अपनी दुकान बंद कर लूंगा।

दिल्ली HC ने वॉट्सऐप से पूछे सख्त सवाल, कहा-आपकी प्राइवेसी पॉलिसी भारत के लिए अलग क्यों

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपनी विवादित पॉलिसी को लेकर घिरता जा रहा है। आज दिल्ली हाईकोर्ट ने वॉट्सऐप की पॉलिसी को लेकर सुनवाई की है। इस दौरान वॉट्सऐप ने बताया कि उसने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल के लिए रोक दिया है। वॉट्सऐप ने कहा कि जब तक डेटा प्रोटेक्शन बिल कानून नहीं बन जाता। तब तक हम यूजर्स को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपनाने को मजबूर नहीं करेंगे।

whatsapp

वॉट्सऐप ने सरकार के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें सरकार के नए नियमों का विरोध किया गया था। इसी शिकायत पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने वॉट्सऐप से कड़े सवाल पूछे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने वॉट्सऐप से सवाल किया कि आप पर आरोप है कि आपकी प्राइवेसी पॉलिसी यूरोप के लिए अलग और भारत के लिए अलग है। आप से यही सवाल पूछा जा रहा है । क्या आपने कहीं पर भी इसका जवाब दिया है?

court

जज ने वॉट्सऐप की ओर से केस लड़ने वाले वकील से पूछा कि इस याचिका में भी कहीं पर भी ये बात कही है? कोर्ट ने कहा कि यही एक बॉटलनेक है। क्या आपने कहीं पर भी कहा है कि दोनों में अंतर नहीं है? जज द्वारा पूछे गए इन सवालों पर वॉट्सऐप का केस लड़ रहे सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने कहा कि इसका एक जेनेरिक जवाब है। पहले संसद को पर्सनल प्रोटेक्शन बिल जारी करने दिया जाए। अगर वह मुझे मेरी नीति के साथ इजाजत देगा। तो मैं भारत में काम करूंगा। वरना अपनी दुकान बंद कर लूंगा। लेकिन जब तक संसद कानून नहीं बनाती तो क्यों इसके लिए दबाव दिया जा रहा है।

शुक्रवार वॉट्सऐप की ओर से कहा गया कि आज की स्थिति ये है कि हमने यूजर्स पर छोड़ रखा है कि आप हमारी पॉलिसी मंजूर करें या न करें। हर स्थिति में उन्हें वॉट्सऐप ऐप यूज करने से किसी भी स्थिति में नहीं रोका जा रहा है और वे कर रहे हैं।

whatsapp

केंद्र ने भी उठाए थे सवाल

जज की बेंच के सामने केंद्र ने भी वॉट्सऐप की पॉलिसी का विरोध किया था और कहा था कि पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल के कानून बनने से पहले वॉट्सऐप यूजर्स को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपनाने के लिए मजबूर कर रहा है। केंद्र ने कहा था कि वॉट्सऐप यूजर्स पर रोज ऐसे नोटिफिकेशंस की बमबारी हो रही है कि वे पॉलिसी को अपनाने की मंजूरी दें।

whatsaap

इस पॉलिसी का हो रहा विरोध

वॉट्सऐप पर नए टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट अपलोड, सब्मिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं। कंपनी उन्हें कहीं भी यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले कर सकती है। इस पॉलिसी का विरोध ही किया जा रहा है।

आपको बता दें कि दुनिया में वॉट्सऐप के सबसे ज्यादा यूजर सिर्फ भारत में ही है। भारत में करोड़ो लोगों द्वारा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का प्रयोग किया जाता है।

Back to top button