इस एक्टर की एक्टिंग की दीवानी हो गई थी सायरा बानू, कहा- इस लड़के में दिलीप की झलक है
हिंदी सिनेमा में ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर दिग्गज़ अभिनेता दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दिलीप ने बुधवार सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 98 साल की उम्र में हम सभी को छोड़कर चले गए. उनके निधन से बॉलीवुड के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रृद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
कई टीवी स्टार्स ने भी हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता को श्रृद्धांजलि अर्पित की है. टीवी अभिनेता जान खान ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने बताया कि दिलीप उनके पसंदीदा अभिनेता थे और उन्हें इस बात का यकीन हो रहा है कि दिलीप कुमार का निधन हो गया है.
टीवी अभिनेता जान खान ने दिलीप कुमार को याद करते हुए काफी कुछ कहा है. जान ने दिलीप को याद करते हुए कहा कि, ‘दिलीप कुमार साहब मेरे फेवरेट थे. जब मुझे पता चला कि सीरियल उत्थे दिल छोड़ आए में मेरा किरदार लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार से इंस्पायर है, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. मैंने उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं जिनमें उनकी उम्दा अदाकारा देखने को मिली. ऐसे में जब मुझे पता चलता है कि मेरे रोल का उनके साथ कनेक्शन है तो मैं उनकी और भी ज्यादा फिल्में देखने लगा.’
जान ने दिवंगत अभिनेता के लिए आगे कहा कि, ‘मेरे कैरेक्टर की बहुत सारी खूबियां दिलीप कुमार साहब से इंस्पायर हैं. मेरे इमोशनल सीन्स को देख लोगों को दिलीप कुमार की याद आती है. पुरानी जनरेशन उन्हें युसुफ साहब के नाम से जानती है. उन्होंने भी मुझे मेरी एक्टिंग के लिए सराहा है. इसे मैं खुद के लिए अचीवमेंट मानता हूं.’
टीवी अभिनेता जान ने बताया कि, ‘मेरा एक राइटर दोस्त है जिसने मुझे बताया कि सायरा बानो (दिलीप कुमार की पत्नी) को मेरी एक्टिंग पसंद आई. मेरे राइटर दोस्त ने बताया था कि सायरा बानो जी ने मेरा शो देखा है. उन्होंने मेरा रोल देखने के बाद कहा था कि इस लड़के में दिलीप साहब की झलक है. वो दिन था जब मुझे लगा कि ये कुछ बड़ा है जो मैंने हासिल किया है.’ जान खान आगे कहते हैअन कि, ‘हमारी इंडस्ट्री ने एक इंस्टीट्यूशन खो दिया है. मुझे कभी उनसे मिलने का चांस नहीं मिलेगा. लेकिन मैंने उन्हें शो में अपनी एक्टिंग के जरिए जिया है. वो मेरे दिल में बसे हैं, उनकी जगह और कोई नहीं ले सकता.’
कौन है जान खान…
जान खान एक टीवी अभिनेता है और वे फिलहाल धारावाहिक ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ में अहम रोल निभाते हुए देखें जा रहे हैं. टीवी के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. सबसे पहले जान खान स्प्लिट्सविला के सीजन 8 से सुर्ख़ियों में आए थे. इसमें उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और जान सेकेंड रनरअप भी बने थे. वहीं साल 2013 में उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘सत्याग्रह’ में देखा गया था. वे अब तक ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘बहू हमारी सिल्क’, ‘झलकी अंजलि के टूटे दिल की’ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं.