दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए लगा बॉलीवुड का ताँता। रणबीर से लेकर धर्मेंद्र तक शामिल: वीडियो देखें
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री ने आज अपना नायाब नगीना खो दिया है। जी हां ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज निधन हो गया है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सांस ली। पिछले काफी समय से वह सेहत संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। 29 जून को उन्हें फेफड़े में संक्रमण के चलते ‘हिंदुजा अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था।
जिसके बाद आज दिलीप कुमार के ऑफिशियल अकाउंट से उनके निधन की पुष्टि की गई। दिग्गज अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने दिलीप साहब के ट्विटर अकाउंट से उनके निधन की जानकारी साझा की। अपने समय के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। हिन्दी फिल्म जगत में मातम पसरा है। तमाम राजनीतिक और फिल्म जगत की हस्तियां सोशल मीडिया के ज़रिये भारतीय सिनेमा के इस दिग्गज अभिनेता को श्रदांजलि सौंपी है।
वही दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके पाली हिल स्थित बंगले में ले आया गया है। जहां परिवार के कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद हैं। तमाम बॉलीवुड सितारे एक-एक कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
बता दें, कि आज शाम 5 बजे जुहू के सांताक्रूज़ स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में दिलीप साहब के पार्थिव शरीर को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ़ बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा दिलीप साहब के घर पर लग गया है। कई सारे एक्टर-एक्ट्रेस दिलीप साहब के अंतिम दर्शन के लिए पहुँच रहें। दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की मौत के बाद उनके मुंबई स्थित घर पर फिल्मी हस्तियों का तांता लग गया है।
कई फिल्मी सितारे बॉलीवुड के पहले ‘खान’ सितारे के निधन के बाद उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए उमड़े। इस मौके पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी पहुंचकर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) को सहारा दिया है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दिलीप कुमार के घर पहुंचते ही उनकी पत्नी सायरा बानो को संभाला। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं बता दें कि इस वक्त फिल्म स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रोती-बिलखती सायरा बानो को बेटे की तरह संभालते दिखे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए और श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के अलावा धर्मेंद्र, विद्या बालन, शबाना आज़मी के साथ साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे, रणबीर कपूर, करण जौहर और अनुपम खेर समेत कई बड़े सितारे पहुँच रहें है। इन हस्तियों के अलावा दिलीप साहब के घर के बाहर एक ऐसी महिला भी दिखी। जिसके आंसू दिलीप साहब के जाने के बाद थमते नज़र नहीं आ रहें। जो खुद को उनका रिश्तेदार बता रही थी। इसी दौरान धर्मेंद्र ने एक्टर को याद करते हुए कहा कि, ” आज मैंने अपने भाई को खो दिया है। अब मैं उनकी यादों को अपने दिल में रखूंगा।”
View this post on Instagram