महल जैसा ख़ूबसूरत है धोनी का फॉर्म हॉउस, 7 एकड़ में फैला, देखें मनमोहक तस्वीरें
भारत के पूर्व महान कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन साल 1981 में धोनी का जन्म झारखंड के रांची में हुआ था. धोनी अपने खेल के साथ ही अपनी रईसी के लिए भी जाने जाते हैं. वे भारत के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. महंगी गाड़ियां और आलीशान घर के साथ ही वे लग्जरी फॉर्म हॉउस के मालिक भी है. आइए आज आपको धोनी के फार्म हॉउस की सैर कराते हैं…
महेंद्र सिंह धनी कभी एक सामान्य जीवन जीते थे, लेकिन क्रिकेट ने उनकी पूरी ज़िंदगी ही बदल कर रख दी. वे एक आलीशान जीवन जीते हैं और उनके पास करोड़ों-अरबों रूपये की संपत्ति है. धोनी की जीवन शैली काफी स्टाइलिश है. उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल देखते ही बनती है.
धोनी ने अपनी फॉर्म हॉउस पर करोड़ों रुपये खर्च किए है. महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्म हॉउस का नाम ‘कैलाशपति’ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, यह फॉर्म हॉउस 7 एकड़ में फैला हुआ है.
फॉर्म हॉउस की खूबसूरती देखती ही बनती है. ‘कैलाशपति’ चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है और यहां पर धोनी को समय बिताना बहुत पसंद है. साल 2017 में परिवार के साथ यहीं पर शिफ्ट हो गए थे. यह फॉर्म हॉउस ही धोनी का घर है.
बता दें कि, धोनी का यह फॉर्म हॉउस रांची में ही है. उनका फॉर्म हॉउस ‘कैलाशपति’ रिंग रोड पर स्थित है. दिखने में यह किसी महल से कम नहीं है. यह तस्वीर फॉर्म हॉउस के बाहर की है और यह किसी का भी मन मोह सकती है.
धोनी के इस लग्जरी फॉर्म हॉउस की सैर कई भारतीय क्रिकेटर कर चुके हैं.
धोनी का फॉर्म हॉउस बाहर से ख़ूबसूरत होने के साथ ही भीतर से भी बेहद ख़ूबसूरत है. भीतर से यह किसी फाइव स्टार होटल की तरह नज़र आता है.
धोनी के फॉर्म हॉउस का हर एक एरिया बेहद ख़ूबसूरत है. अपनी पत्नी साक्षी के साथ पोज देते महेंद्र सिंह धोनी.
यह है धोनी के घर का शानदार लिविंग रूम. बताया जाता है कि धोनी ने इस फॉर्म हॉउस को अपनी जरुरत और पसंद के मुताबिक़, बनाया और सजाया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक तरफ ब्राउन कलर्स के सोफे हैं और दूसरी ओर ऑरेज़ कलर्स के सोफे लगे हुए है. दोनों ही ओर के सोफे ख़ूबसूरत और लग्ज़री है.
यह है धोनी की बेटी जीवा. धोनी और साक्षी की बेटी का जन्म 2015 में हुआ था और वो अब 6 साल की हो चुकी है. जीवा एक चर्चित स्टार किड है. इन तस्वीरों को देखकर धोनी के घर की भव्यता और सुंदरता का साफ़ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है.
धोनी का फार्महाउस हरियाली से घिरा हुआ है. वहीं उनके घर में बेहद ख़ूबसूरत गार्डन भी बना हुआ है. जहां तक नज़र आए प्रकृति का मनमोहक नज़ारा देखने को मिलता है. फार्म हॉउस पर धोनी ने ढेर सरे फलों और फूलों के पेड़ पौधे लगाए है.
धोनी के फॉर्म हॉउस पर कुत्ते और घोड़े भी है.
धोनी ने अपने घर में स्विमिंग पूल भी बना रखा है. जबकि जिम और के तरह के स्पोर्टस के लिए इनडोर स्टेडियम भी बनवाए हैं.