मजेदार जोक्स: एक पुरानी खटारा कार की नीलामी हो रही थी… बोली लगी- 15 लाख…20 लाख…40 लाख.. पप्पू
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध,
दही खाओ । मौज करो आराम से रहो यहाँ ।
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे..
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी
Joke-2
Joke-3
एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.
मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला
चित्रकार- सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये,
ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी.
सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है.
उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा..
Joke-4
एक शख्स पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठा था।
पीछे से एक महिला आई और धीरे से कंधा दबाते हुए बोली, आइए चलते हैं।
शख्स पसीने-पसीने हो गया और बोला-
मैं शादीशुदा हूं और यहां पार्लर में मेरी बीवी भी साथ है।
महिला- अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूं।
Joke-5
Joke-6
एक शराबी ने बार में शराब पीकर चिल्लाना शुरू कर
दिया- इस बार में बैठे आधे लोग कमीने हैं।
एक पहलवान ने शराबी का गला
पकड़कर कहा – अपने शब्द वापस ले वरना…
शराबी – ठीक है, इस बार में बैठे आधे लोग कमीने नहीं हैं..!
Joke-7
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को
काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई…
पति- कौन हो तुम?
पत्नी- चुड़ैल…!
पति- चल हाथ मिला…मैं तेरी बहन का पति हूँ !
Joke-8
Joke-9
बीवी नई साड़ी लेके आयी.
बीवी – जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ.
पति – ठीक है जल्दी आना. पत्नी – देखो मैं कैसी लग रही हूँ.
पति – वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है.
पत्नी – हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था.
Joke-10
पप्पू ने अखबार में एक आर्टिकल पढ़ा…
बीवी को कैसे नियंत्रित रखें’ पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया-
सुबह टहलने जाएं…!ज्यादा हरी सब्जियां खाएं…!
क्रोध न करें..! खान पान का विशेष ध्यान रखें..!
रेगुलर चेक अप करवाएं…! वगैरह वगैरह…
बाद में पप्पू ने फिर से हेडिंग ध्यान से पढ़ा, तो उसका दिमाग खराब हो गया,लिखा था ‘बीपी को कैसे नियंत्रित रखें’