Bollywood

हम सभी को 98 साल की उम्र में अलविदा कह चले दिलीप कुमार, अस्पताल में ली अंतिम सांस

हिंदी सिनेमा की जान रहे अभिनेता दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 98 साल की उम्र में मुंबई के पीडी हिंदूजा अस्पताल में निधन हो गया है. दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे अंतिम सांस ली. दिलीप साहब का इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर ने इस बात की जानकारी दी है. दिलीप कुमार काफी सालों से बीमार चल रहे थे. मुंबई में कई बार उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. दिलीप कुमार को बीती 6 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

dilip kumar

दिलीप कुमार के इस तरह चले जाने से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर दौड़ गई है, कई दिग्गज कलाकार उन्हें नमन कर रहे हैं. उन्हें एक महीने के अंदर दूसरी बार अस्पताल में इलाज के लिए एडमिड कराया गया था. उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी मीडिया के जरिये फैन्स तक पहुंचा रही थीं. उनकी पत्नी सायरा बानों आखरी समय तक उनके साथ रही थी. दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से पांच जुलाई को ही उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया गया था.

dilip kumar

इसके साथ ही दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया था कि दिलीप कुमार की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह अभी भी अस्पताल में ही हैं, आप उन्हें अपनी दुआओं में रखें. मगर सायरा बानों की इस हेल्थ अपडेट के दो दिन बाद ही दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह चले. किए सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

dilip kumar

ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में 11 दिसंबर, 1922 को जन्मे अभिनेता दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था. युसुफ खान ने अपनी शुरूआती पढ़ाई नासिक में की थी. राज कपूर उनके बचपन के दोस्त थे. युसुफ खान ने फिल्मों मे आने के लिए अपना नाम दिलीप रखा था. करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी. वर्ष 1944 में उन्होंने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में अभिनय किया था, मगर उनकी इस फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली. दिलीप कुमार ने अब तक 60 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने पांच दशक तक बॉलीवुड पर राज़ किया.

dilip kumar

अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था, क्योंकि दिलीप कुमार का मानना था कि फिल्में कम हो लेकिन बेहतर होनी चाहिए. इसके साथ ही दिलीप कुमार को मलाल भी रहा था कि वो प्यासा और दीवार जैसी फिल्मों में काम नहीं कर पाए थे. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने उनका आखरी समय तक ध्यान दिया. उन्होंने सायरा बानों से वर्ष 1966 में शादी की थी. वह खुद भी एक एक्ट्रेस थी.दोनों की शादी हुई तब सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं.

dilip kumar

दिलीप कुमार की कुछ यादगार फिल्में…
ज्वार भाटा से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, गंगा-जमुना, राम और श्याम, करमा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी. उन्हें सरकार द्वारा कई अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Back to top button