Bollywood

राहुल वैद्य ने किया शादी की तारीख का ऐलान, इस दिन लेंगे दिशा परमार के साथ 7 फेरे

बिग बॉस 14 में नजर आए राहुल वैद्य जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार से विवाह करने जा रहा हैं। राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी और अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया है। राहुल की शादी की खबर से इनके फैंस बहुत खुश हैं और इनको बधाई दे रहे हैं। राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी का ऐलान करते हुए फैंस को बताया कि ये दिशा से 16 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं।

राहुल ने लिखा कि हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हम आपके साथ ये स्पेशल पल शेयर करने के लिए बहुत खुश हैं। हम 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आप सभी के प्यार और दुआओं की जरुरत है। हम साथ में एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे है। राहुल ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- #TheDisHulWedding।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAHUL VAIDYA RKV ? (@rahulvaidyarkv)

राहुल वैद्य की ओर से दी गई इस खुशखबरी पर इनके दोस्त व खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाले वरुण सूद का कमेंट भी आया। जिसमें उन्होंने लिखा कि वाओ.. मुबारक हो। वहीं दिव्यांका त्रिपाठी ने कमेंट किया- राहुल मुबारक हो।

rahul vaidya

वहीं एक इंटरव्यू देते हुए राहुल ने कहा कि दिशा और मैं हमेशा से कुछ लोगों की मौजूदगी में ही शादी करना चाहते थे। हम चाहते थे कि हमारे इस खास दिन पर हमे प्यार करने वाले आशीर्वाद दें। ये शादी वैदिक रीति-रिवाजों से होगी और गुरबानी शबद भी सेरेमनी में होगा।

बिग बॉस में किया था शादी के लिए प्रपोज

Rahul vaidya

गौरतलब है कि राहुल वैद्य इस साल बिग बॉस में नजर आए थे। रियलिटी शो बिग बॉस 14 में राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था। इन्होंने अपनी टी-शर्ट पर लिप्स्टिक से लिखा था- हैप्पी बर्थडे दिशा… मैरी मी। जिसके बाद दिशा ने राहुल के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था। वैलेंटाइन डे के मौके पर दिशा इस शो में आई थी और शो में आकर दिशा ने राहुल के प्रपोजल का जवाब उन्हें दिया। राहुल ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद दिशा से विवाह करने की बात कही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAHUL VAIDYA RKV ? (@rahulvaidyarkv)

वहीं बिग बॉस से आने के बाद दिशा और राहुल एक गाने की वीडियो में नजर आए थे। इस वीडियो में इनकी शादी होती हुई दिखाई दी गई थी। जब इस वीडियो से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, तो फैंस को लगा था कि इन दोनों ने बिना बताए परिवार की मौजूदगी में विवाह कर लिया है। लेकिन बाद में पता चला कि ये इनके आने वाले गाने की वीडियो का पोस्टर है। इसके बाद राहुल खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए विदेश चले गए थे। राहुल हाल ही में वापस मुंबई आए हैं और अब इन्होंने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है।

rahul

कौन है दिशा

दिशा एक अभिनेत्री है। जिन्होंने कुछ शो में काम कर रखा है। हालांकि लंबे समय से ये पर्दे पर नजर नहीं आई है। जिस समय राहुल बिग बॉस में गए थे। तभी इनका नाम खबर में आना शुरू हुआ था। बिग बॉस में जाने से पहले राहुल दिशा के अच्छे दोस्त हुआ करते थे।

Back to top button