Bollywood

गोविंदा ने धूमधाम से मनाया पत्नी सुनीता का 50 वा जन्मदिन, देखें जश्न की कुछ बेहतरीन तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 90 के दशक में बॉलीवुड के शानदार एक्टर में से एक हुआ करते थे. मंगलवार को गोविंदा और उनके बच्चों ने पत्नी सुनीता आहूजा का 50वां बर्थडे बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया. उनकी पत्नी सुनीता को उनके परिवार द्वारा दिया गया सरप्राइज काफी पसंद आया था. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं. अभिनेता गोविंदा ने पत्नी के जन्मदिन के दिन घर में छोटी सी एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में उनकी माँ सावित्री शर्मा, भाई देबू शर्मा, गोविंदा, बेटी टीना आहूजा और बेटा यश आहूजा शामिल थे.

Sunita-Ahuja

govinda-celebrate-his-wife-birthday

Sunita-Ahuja

इस परिवार के साथ में पार्टी में उदित नारायण, शक्ति कपूर और राजपाल यादव भी एन्जॉय करते नजर आये थे. इन तस्वीरों में गोविंदा के बच्चे को अपनी माँ को प्यार करते देखा जा सकता हैं. वह उनके जन्मदिन के दिन को और भी स्पेशल बना रहे हैं. गोविंदा के छोटे से परिवार की ये प्यार भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इसी के साथ सुनीता के बर्थडे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुनीता केक काटती नजर आईं वहीं बाकी सब एन्जॉय करते दिखें.

Sunita-Ahuja

Sunita-Ahuja

govinda-celebrate-his-wife-birthday

आपको बता दें कि अभिनेता गोविंदा ने सुनीता से 11 मार्च, 1987 में शादी के सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खाई थी. इसके बाद उनके यहाँ पहली संतान बेटी टीना आहूजा ने जन्म लिया उसके बाद बेटे यशवर्धन का जन्म हुआ. आपको बता दें कि अभिनेता की बेटी टीना साल 2015 में फिल्म सेकंड हैंड हस्बैंड से बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी कर चुकी हैं. यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी साथ ही टीना की एक्टिंग भी दमदार नहीं थी.

govinda-celebrate-his-wife-birthday

Sunita-Ahuja

अगर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की लव स्टोरी की बात करें तो सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई है. अपने संघर्ष के दिनों में गोविंदा अपने मामा के साथ तीन साल तक रहते थे. इस दौरान सुनीता अक्सर अपनी बहन और जीजू से मिलने आती जाती थी और उस समय सुनीता और गोविंदा दोनों छोटे थे इसलिए दोनों काफी झगड़ते भी थे. ज्ञात हो कि गोविंदा को उनके मामा आनंद सिह ने उन्हें ‘तन-बदन’ फिल्म से लांच किया था और उसके बाद ही सुनीता, गोविंदा के प्यार में पड़ गईं थी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. हालांकि गोविंदा ने अपने करियर को चमकाने के लिए अपनी शादी की बात को सभी से चार साल तक छुपाकर रखा.

govinda-celebrate-his-wife-birthday

आप इस बात को जानकर हैरानी में पड़ जाएंगे कि गोविंदा ने साल 2015 जनवरी के महीने में अपनी पत्नी सुनीता से दोबारा शादी की थी, वो भी पूरे हिन्दू रीती-रिवाज के साथ. एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि उन्होंने ऐसा अपनी मां की मर्जी को पूरा करने के लिए किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि 49 साल की उम्र में पहुंचकर एक बार फिर से शादी करना. इसी वजह से गोविंदा ने जनवरी 2015 में सुनीता के साथ पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की. आज यह कपल बिना किसी समस्या के सालों से एक दूसरे के साथ रह रहा हैं.

Back to top button