Politics

CM Yogi ने किया ओवैसी का चैलेंज स्वीकार, कहा-UP में फिर से बनाकर दिखाएंगे BJP की सरकार

ओवैसी ने दिया था योगी जी को चैलेंज , कहा था दम है तो अब की बार उत्तर प्रदेश में सरकार बना कर दिखाओ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाल ही में एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ा एक चैलेंज दिया था। जिसे योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार कर लिया है और चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी देश के बड़े नेता हैं। अगर वे आगामी विधान सभा चुनाव के लिए चैलेंज दे रहे हैं। तो बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता इसे स्वीकार करेंगे। बीजेपी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। इस बात में कोई संदेह नहीं है।

वहीं बरेली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जैसे लोगों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने हैं। तो वे देखें। साल 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की ही सरकार बनेगी।

yogi adityanath

गौरतलब है कि हाल ही में एक रैली के दौरान ओवैसी ने सीएम योगी को चैलेंज देते हुए कहा था कि वो योगी फिर से यूपी के सीएम नहीं बननें देंगे। ओवैसी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि इंशाल्लाह योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का सीएम नहीं बनने देंगे। इसके अलावा ओवैसी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में हमने अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।

Asaduddin Owaisi

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा था कि ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर वे उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे। इन्होंने आगे कहा कि ‘हम ओपी राजभर के ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।’

ओवैसी बन सकते हैं सीएम

Asaduddin Owaisi

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि असदुद्दीन ओवैसी अगर उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाएं तो वे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है। उनकी हिस्सेदारी है तो सत्ता में उनकी भी भागीदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है।’

yogi adityanath

राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना कहा, ‘वो चालाक निकले और उत्तराखंड से आकर उत्तर प्रदेश का मतदाता बनकर मुख्यमंत्री बन गए। वहीं राजभर ने बीजेपी पर निशाना  साधते हुए कहा कि अलगाववाद और पाकिस्तान की हमेशा बात करने वाली महबूबा मुफ्ती से समझौता कर बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई।

साल 2022 में होने है चुनाव

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। साल 2022 के चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी की ओर से राज्य की 100 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। असदुद्दीन ओवैसी ने इस बात की घोषणा करते हुए रविवार को कहा था कि एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Back to top button