Interesting

Video: साड़ी पहन, पतली कमर में रिंग डाल बिजली की रफ्तार से घूमी लड़की, देखकर आप भी चकरा जाएंगे

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इनमें कुछ वीडियो फालतू के होते हैं तो कुछ काम के होते हैं। फिर कुछ मनोरंजन से जुड़े भी होते हैं। सोशल मीडिया के आने के बाद लोगों को अपना टेलेंट दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म मिल गया है। पहले वे किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनकर ही अपना हुनर दिखा पाते थे। लेकिन इस सोशल मीडिया ने उनके टेलेंट को दुनिया के कौने कौने तक पहुंचना बहुत ही आसान कर दिया है।

अब कोई भी शख्स अपने टेलेंट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकता है। इसके बाद यदि उसके टेलेंट में दम होगा तो वह इंटरनेट पर वायरल हो जाएगा। वायरल होने के बाद उसे करियर को आगे बढ़ाने के कई नए अवसर भी मिल सकते हैं। आज हम कई ऐसे उदाहरण देख चुके हैं जहां लोग सोशल मीडिया पर वायरल होकर सेलिब्रिटी बन गए। वैसे अधिकतर वायरल वीडियो में डांस ज्यादा होता है। आप ने भी सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियोज देखें होंगे।

girl hula-hoop-dancer

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा अनोखा डांस दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक से ज्यादा टेलेंट की जरूरत होती है। दरअसल इस डांस में हूला हूप का तड़का लगा हुआ है। यदि आप हूला हूप के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि ये एक रिंग होती है जिसे लोग अपने शरीर पर जितना ज्यादा देर हो सके घुमाने की कोशिश करते हैं। ऐसी चीजें आप ने किसी सर्कस या टेलेंट शो में देखी होगी। लेकिन इन दिनों हूला हूप का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इस टेलेंट के साथ डांस भी शामिल है।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो बड़ा छाया हुआ है। इस वीडियो में लकड़ी हूला हूप लेकर डांस करती दिखाई दे रही है। खास बात ये होती है कि वह ये डांस और हूला हूप साड़ी पहनकर करती है। आज के मॉडर्न जमाने की लड़कियों को साड़ी पहन चलना भी मुश्किल लगता है। उनसे साड़ी संभलती नहीं है। लेकिन इस लड़की ने तो साड़ी पहन न सिर्फ डांस किया बल्कि साथ में हूला हूप भी कर लिया। बस लड़की का यह टेलेंट लोगों को भा गया और उन्होंने इस वीडियो को वायरल कर दिया।

girl hula-hoop-dancer

वीडियो में दिखाई दे रही इस टैलेंटेड हूला हूप डांसर का नाम वैष्णवी मोरे (Vaishnavi More) है। वे जिस अदा के साथ डांस करती हैं, लोग उन्हें बस देखते ही रह जाते हैं। वे कभी कभी हूला हूप और बेली डांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन भी दिखा देती हैं। फिलहाल उनका साड़ी वाला ये डांस बड़ा वायरल हो रहा है। इसे अभी तक तीन लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। तो चलिए आप भी इस शानदार वीडियो को देख लीजिए।


यदि आपको यह वीडियो पसंद आया तो चलिए हम आपको वैष्णवी का एक और शानदार डांस दिखाते हैं।


उम्मीद करते हैं कि आपको यह डांस पसंद आया होगा। यदि हाँ तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें।

Back to top button