Jokes

मज़ेदार जोक्स- पत्नी जब तुम देसी शराब पीते हो तो मुझे पारो कहते हो बियर पीते हो तो डार्लिंग पर

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

छात्र- सम्मोहन का अर्थ क्या होता है…..?

अध्यापक- किसी आदमी को अपने प्रभाव में वशीभूत करके

उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं…..!

छात्र (हंसते हुए)- नहीं सर, उसे तो शादी कहते हैं…..!!

Joke-2

जापान ने 5G सिम भी लांच कर दी….!

चीन ने शीशे का पुल बना दिया और हमारे भारत के युवा,

अभी पेड़ पर दिल खुरच कर उसमें तीर घुसाकर

लिख रहे हैं, “कलुआ लव चिंकी”

Joke-3

joke

Joke-4

पति (पत्नी से)- प्रिये, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं….!

पत्नी- तो क्या मैं नहीं करती?

मैं तो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं…!

पति- पर तुम तो दिन रात मुझसे ही लड़ती रहती हो….!

पत्नी- जानू, तुम ही तो मेरी दुनिया हो….!!

Joke-5

नेता जी किसानों से मिलने गए

नेता- ये आपके पैर खेत में

गंदे क्यों हो जाते हैं…?

किसान- साब मिटटी है न खेत में इसलिए

नेता- ओह्ह चिंता मत करो, हमारी सरकार आई

तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे किसान अभी तक बेहोश है…

Joke-6

पार्क के किनारे एक खूबसूरत लड़की को

अकेला पाकर….

पप्पू हाथ में फूल लिए उसका पीछा कर रहा था..

लड़की- तुम्हे पता है..! पीछे मेरी मां आ रही है..?

पप्पू- अरे, हम तो खानदानी आशिक है…..

तुम्हारी मां के पीछे मेरे पिताश्री आ रहे हैं..!!

Joke-7

संता पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था

पुलिसवाला – तुम यहां क्यों बैठे हो…?

संता – जी हम दोनों शादीशुदा हैं…

पुलिसवाला – अरे तो अपने घर जाकर बैठो…

संता – घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते…

पुलिसवाला – क्यों…?

संता – क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा!

Joke-8

बॉयफ्रेंड- व्हाट्सएप अपडेट कर लो…!

गर्लफ्रेंड- कैसे करते हैं….?

बॉयफ्रेंड- प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो…!

गर्लफ्रेंड- हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है,

जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं….??

Joke-9

संता- अरे यार नाली से बड़ी दुर्गंध आती है,

फिनाइल क्यों नही छिड़कते…..?

बंता- आपको कैसे पता चला दुर्गंध आती है….?

संता- नाक से…!

बंता- तो आप अपनी नाक में फिनाइल क्यों नही छिड़कते…??

joke

Back to top button