Breaking news

नासा ने शेयर किया आकाशगंगा का अद्भुत नज़ारा, देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध। देखें वीडियो…

जीवन के ब्रह्मांडीय चक्र के माध्यम से यात्रा की देखें शानदार वीडियो। नासा ने सोशल मीडिया पर की है साझा...

नासा के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा। जो संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार की एक शाखा है। यह शाखा देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों व एरोनॉटिक्स और एरोस्पेस संशोधन के लिए जिम्मेदार है। इतना ही नहीं फ़रवरी 2006 से नासा का लक्ष्य वाक्य “भविष्य में अंतरिक्ष अन्वेषण, वैज्ञानिक खोज और एरोनॉटिक्स संशोधन को बढ़ाना” है। वहीं नासा (NASA) का पूरा नाम नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन है। जिसको हिंदी में राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन कहते हैं। यह बात हुई नासा की।

Nasa

इतना ही नहीं क्या आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें अंतरिक्ष से संबंधित सामग्री पसंद है? क्या आप अक्सर इंटरनेट पर ऐसे चित्र और वीडियो खोजते हैं जो हमारे नीले ग्रह यानी पृथ्वी के बाहर की दुनिया की झलक दिखाते हैं? अगर ऐसा है, तो आपको नासा (NASA) द्वारा शेयर किया गया घुमावदार आकाशगंगा (Spiral Galaxy) का ये वीडियो जरूर पसंद आएगा।

जी हां यह वीडियो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा, क्योंकि आपने पहले कभी आकाशगंगा का ऐसा अद्भुत नजारा नहीं देखा होगा बता दें कि इस पोस्ट को नासा के हबल टेलीस्कोप के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और यह लोगों को “जीवन के ब्रह्मांडीय चक्र के माध्यम से यात्रा” पर ले जाता है।

मालूम हो कि इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, “घुमावदार आकाशगंगा M-83, जिसे दक्षिणी पिनव्हील के रूप में भी जाना जाता है, 15 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर नक्षत्र हाइड्रा में रहती है। 50 हजार प्रकाश-वर्षों में फैले इस आश्चर्यजनक गेलेक्टिक मोज़ेक में जीवन के विभिन्न चरणों में अरबों तारे हैं। तारे के जन्म से लेकर मृत्यु तक, हबल की इस छवि में फैले जीवंत रंग इस आकाशगंगा में सितारों के विभिन्न युगों को प्रदर्शित करते हैं।” वहीं नासा ने अपने कैप्शन में यह भी बताया कि छवि में विभिन्न रंगीन क्लस्टर क्या दिखाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hubble Space Telescope (@nasahubble)


गौरतलब हो कि इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए जाने के बाद से ही इस पोस्ट को करीब 82 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। इसी पोस्ट पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि, “ब्रह्मांड से प्यार करना होगा। शानदार…” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, “सब कुछ बहुत सुंदर है।”

Back to top button