पासपोर्ट के लिए स्माइली चेहरे के साथ फ़ोटो खिंचवाना क्यों है मना, क्या जानते है आप…
इस कारण से स्माइली चेहरे की फ़ोटो नहीं लगाई जाती पासपोर्ट पर। जान लीजिए कारण...
पासपोर्ट के बारे में सभी को पता ही होगा। फिर भी बता दें कि यह किसी भी देश की सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए किसी भी व्यक्ति की पहचान और उसकी राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे देश में जाकर नहीं रह सकता है। ऐसा करना गैरकानूनी होता है और इसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा हो सकती है। ऐसे में आप सभी ने यह बात नोटिस की होगी।
जब भी आप पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट आफिस गए होंगे तो जब आपकी फोटो खिंचने का नंबर आया होगा तो संबंधित शख्स आपको ये दिशा निर्देश जरूर दिया होगा कि अपने चेहरे को बिल्कुल नेचुरल रखें। इसमें स्माइल करने की कोशिश नहीं करें। लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा कि आखिर ऐसा क्यों है? चलिए जिन्होंने पासपोर्ट बनवाया है और जिन्होंने नहीं बनवाया दोनो की जानकारी के लिए बताते है कि आख़िर पासपोर्ट पर आपकी मुस्कुराती हुई तस्वीरें लगाना क्यों मना होता है।
बता दें कि तकरीबन पूरी दुनिया में जब पासपोर्ट बनवाते समय तस्वीरें खींची जाती हैं तो यही कहा जाता है की नेचुरल तरीक़े से फ़ोटो खिंचवाए। स्माइल वगैरह की जरूरत नही। इसके लिए हर मुल्क ने अब कानून बना दिए हैं। वजह ये है कि पासपोर्ट पर फोटो क्लियर हो। बाल पीछे रहें। अलबत्ता अगर आपका नेचुरली स्माइल देता हुआ चेहरा हो तो वो चल जाएगा। दरअसल, कुछ सालों पहले तक फोटो में चश्मा पहनने और अपने हेयर स्टाइल से चेहरे को हल्का ढकने की आजादी थी। लेकिन अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 26/11 हमले के बाद सब कुछ बदल गया।
इतना ही नहीं हवाई अड्डों पर इस्तेमाल होने वाले बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी ने पासपोर्ट और फोटो को पूरी तरह बदल कर रख दिया। आपको बता दें कि कुछ देशों के पासपोर्ट्स में चिप लगी होती है, जिसमें संबंधित शख्स का पूरा डेटा होता है। वहीं पासपोर्ट में लगे फोटो में चेहरे के आकार की पूरी जानकारी होती है, जैसे दोनों आंखों के बीच की दूरी, नाक और ठोड़ी के बीच की दूरी और मुंह की चौड़ाई इत्यादि।
ऐसे में अगर आप हवाई अड्डे पर लगे गेट से प्रवेश करते हैं, तो उसमें लगा कैमरा आपके फोटो से आपकी पहचान करता है। आपके पासपोर्ट में लगे फोटो और आपके चेहरे की बायोमेट्रिक अगर मिल जाती है, तो आपको आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। नहीं तो आप जांच के घेरे में आ सकते हैं। ऐसे में पासपोर्ट बनवाने के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि फोटो एकदम बेहतर खींची जाए।
इस कारण मुस्कुराने की होती है मनाही…
अगर आप मुस्कुराएंगे तो आपका चेहरा अपनी सामान्य अवस्था में नहीं रहेगा, इसके चलते सटीक जानकारी निकालना संभव नहीं है। पासपोर्ट फोटो की ताजा गाइडलाइन में चश्मा लगाकर फोटो खिंचवाना, चेहरे से बाल ढकना और मुस्कुराना मना होता है।
फ्रांस में किया गया मुकदमा…
फ्रांस में एक शख्स को ये बात बहुत नागवार गुजरी कि भला पासपोर्ट में क्यों मुस्कुराता हुआ चेहरा नहीं होना चाहिए। आखिर इससे हमारे देश की समृद्धि, उत्साह और खुशी का भी तो प्रदर्शन होता है। इसी बात को लेकर उसने वर्ष 2014 में अपने देश की अदालत में इसके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया। जानते हैं फैसला क्या हुआ। अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी, क्योंकि अदालत का भी मानना था जहां बात सुरक्षा के मानदंडों से जुड़ा हो, वहां इस तरह खुशी का प्रदर्शन चेहरे से होना कोई मायने नहीं रखता।
ऐसे में कैसे खिचाएँ पासपोर्ट के लिए बेहतर फ़ोटो…
बता दें कि पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवाने के लिए अगर आप काले रंग की शर्ट पहनें तो बेहतर रहेगा। इसके अलावा सिर और कंधे सीधे सामने होना चाहिए। सिर बहुत ज्यादा ऊपर की ओर नहीं उठा हो। आपके बाल कान के ऊपर होने चाहिए या फिर पोनी टेल की भी मंजूरी होती है। आंखें साफ होनी चाहिए, इसके लिए आंखों में आईड्रॉप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वही पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचाने जाने से पहले सेल्फी पर इसकी प्रैक्टिस करना बेहतर माना जाता है। इसके लिए एक साइट भी है, जो आपकी मदद कर सकती है। जिसका नाम है- mypassportphotos.com
ऐसे में आशा करते हैं कि यह रोचक जानकारी आपके लिए काफ़ी काम आएगी। साथ ही साथ अगर आपने पासपोर्ट नही बनवाया है तो अब पासपोर्ट बनवाते समय इन बातों का ख़्याल रखेगे। कमेंट कर हमें अवश्य बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी?