Interesting

अनाथ बेटी ने कभी बांधी थी राखी, दरोगा ने कुछ यूं निभाया राखी का फ़र्ज़…

पुलिस को लेकर हमेशा लोगों के विचार अलग-अलग होते हैं। कोई पुलिस की छवि को अच्छा बताता है तो कोई पुलिस की छवि को दागदार बताता है। वैसे पुलिस का काम जनसेवा होता है, लेकिन कई बार वर्दीधारी कुछ ऐसा कर गुजरते है। जिसकी वज़ह से पूरे महकमे का नाम बदनाम होता है। बता दें कि हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता है। ऐसे में दो-चार पुलिस वालों के ग़लत कामों को देखकर पूरे पुलिस महकमें को ग़लत नहीं कहना चाहिए।

hanumant lal tiwari

यहां हम आपको जिस ख़बर से रूबरू कराने जा रहें। वह पुलिस को लेकर आपके नज़रिए को बदल देगी। जी हां हम आपको पुलिस के एक ऐसे चेहरे से रूबरू कराने जा रहें है। जिसने समाज को अनूठा सन्देश दिया है। मालूम हो कि पुलिस को जनता का रक्षक माना जाता है। पुलिस का हर समय यह फर्ज होता है कि वे हर नागरिक को संकट से बचाएं लेकिन हनुमंत तिवारी केवल जनता के रक्षक ही नहीं बल्कि बेसहारा लोगों का सहारा भी बन जाते हैं। बता दें कि हनुमंत लाल तिवारी उस समय चर्चा में आए जब इन्होंने अपनी मुंह बोली बहन का विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न करवाया।

Inspector Hanumant lal Tiwari

मालूम हो कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कस्बा के सिकन्द्राबाद का है। यहां के निवासी विचल त्रिवेदी की बीते वर्ष मौत हो गई। जिसके बाद उनका परिवार बिखर गया था। इस बिखरते परिवार को सहारा मिला कस्बे की पुलिस चौकी पर तैनात प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी का। उन्होंने विचल त्रिवेदी की बेटी को अपनी बहन माना और उससे राखी बंधवा ली। थाना प्रभारी हनुमंत ने जब उसे बहन माना तो साथ ही साथ उसके विवाह की जिम्मेदारी भी ले ली।

इसके बाद हनुमंत लाल तिवारी मझगई चौकी के थाना प्रभारी हो गए लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले। उन्होंने परिवार के लोगों की सहमति से दिवंगत विचल त्रिवेदी की बेटी अनीता का विवाह बड़े ही धूमधाम से करवाया। दिवंगत की पत्नी कमलेश त्रिवेदी के अनुसार हनुमंत लाल तिवारी ने उनके परिवार के प्रति एक बेटे का हर फर्ज निभाया है। हनुमंत अनीता के तिलक में भी गए थे। विवाह का सारा खर्च थाना प्रभारी हनुमंत ने ही उठाया। इसके अलावा वह अनीता की शादी में एक भाई की तरह अतिथियों के स्वागत के लिए दरवाजे पर खड़े रहे। वहीं हनुमंत लाल तिवारी के अनुसार दिवंगत विचल का परिवार बेहद गरीब है। वह अपनी मौत के बाद पीछे पत्नी सहित तीन बेटियां तथा एक बेटे को छोड़ गए हैं। बेटा अभी इतना छोटा है कि घर की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता। थाना प्रभारी हनुमंत कहते हैं कि वह कहीं भी रहें, उस परिवार की हर संभव मदद करते रहेंगे।

अपने सामाजिक कार्यों से सुर्खियों में बनें रहते हैं तिवारी…

Inspector Hanumant Tiwari

बता दें कि हनुमंत लाल तिवारी अपने अच्छे कार्यों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कई दिनों जंगल के किनारे भटक रही एक वृद्ध महिला को उसके परिवार से मिलवाया है।

Inspector Hanumant Tiwari

मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की नजर इस भटक रही महिला पर पड़ी तो वह उसकी मदद के लिए प्रयास करने लगे। बहुत बार पूछने पर भी वह महिला अपने परिवार का पता नहीं बता पा रही थी। बाद में हनुमंत लाल तिवारी के प्रयासों से ही महिला के परिवार का पता लग सका। फिर उन्होंने इस महिला को उसके परिजनों से मिलवा दिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने उस महिला का उचित इलाज भी करवाया।

Back to top button