Bollywood

बॉलीवुड की काली सच्चाई, इन अभिनेत्रियों ने पहले दिया बच्चे को जन्म फिर पिता से की शादी

बॉलीवुड में आये दिन कुछ न कुछ नई-नई तरह की खबरे सामने आती रहती है. कभी किसी का ब्रेकअप, कभी किसी का अफेयर आदि. मगर इन सब के बीच बॉलीवुड की कुछ कहानियां ऐसी भी है जो पूरी तरह बाहर नहीं आ पाती. कुछ ऐसी ही कहानियों को हम आपके लिए बाहर लेकर आये है. इंडस्ट्री में कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी रही है जो अपनी शादी होने के पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी है.

श्रीदेवी

sridevi

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी ने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबर मीडिया में अनाउंस की थी. फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और बोनी कपूर के बीच में काफी नजदीकियां बढ़ गयी थीं. जब श्रीदेवी ने प्रेग्नेंट होने की खबर अनाउंस की उस समय बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे. बाद में बोनी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर 1996 में श्रीदेवी से शादी कर ली.

नीना गुप्ता

neena gupta1

नीना गुप्ता आज की डेट में काफी बड़ा नाम है. वह अपनी यूनिक और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है. 80’s में जब वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड कैरिबियन टीम के साथ इंडिया के टूर पर आये थे तब एक फंक्शन के दौरान उनकी मुलाकात नीना से हुई थी. ये पहली मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई. मगर विवियन पहले से शादीशुदा थे. इसलिए विवियन ने नीना से शादी नहीं की और नीना ने अकेले ही अपनी बेटी को पाला.

सारिका

Sarika

श्रुति हासन की मां सारिका भी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक रही है. साउथ स्टार कमल हासन और सारिका की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. इसके बाद कमल अपनी पत्नी से तलाक लेकर सारिका के साथ रहने लगे थे. इसी बीच सारिका के प्रेग्नेंट होने की बात भी सभी के सामने आई. वर्ष 1986 में सारिका ने श्रुति हासन को जन्म दिया और उसके दो साल बाद 1988 में इस कपल ने शादी की. साल 1991 में सारिका ने अपनी दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया. वर्ष 2004 में कमल हासन और सारिका का तलाक हो गया था.

महिमा चौधरी

mahima chaudhary

महिमा चौधरी ने शाहरुख़ खान के साथ ‘परदेस’ फिल्म से डेब्यू किया था. महिमा चौधरी आज लाइम लाइट से काफी दूर हो चुकी है. महिमा को एक बार सुभाष घई के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की वजह से कोर्ट के चक्कर काटने पड़े तो कभी काले धन के मामले में कोर्ट जाना पड़ा. इसके बाद उन्होंने एक बार प्राइवेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड बॉबी मुख़र्जी से शादी कर ली और किसी को खबर तक नहीं होने दी. शादी के कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर बताई. वह ही शादी से पहले प्रेग्नेंट हो चुकी थी.

कोंकणा सेन शर्मा

Konkona Sen

भारतीय सिनेमा में एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बना चुकी कोंकणा सेन शर्मा ने एक्टर रणवीर शोरे के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. शादी हुए कुछ महीने भी नहीं बीते थे कि उन्होंने एक बेटे राहुल को जन्म दे दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि कोंकणा पहले से ही प्रेग्नेंट थी. अब दोनों पति-पत्नी अलग हो चुके है और कोंकणा एक सिंगल मदर है.

Back to top button