Bollywood

अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का अचानक निधन, मंदिरा बेदी खो बैठी अपने सुध बुध

टीवी की दुनिया से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. फिटनेस स्टार और लोकप्रिय अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने आज (30 जून, 2021) अपने पति राज कौशल (Raj Kaushal) को खो दिया है. ख़बरों की माने तो राज़ को दिल का दौरा पड़ा था. इसी वजह से उनकी मृत्यु हुई थी. उनकी मृत्यु अस्पताल में हुई थी. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने बुधवार सुबह को अंतिम सांस ली थी. इस खबर के आते से ही मंदिरा के परिवार में मातम पसर गया है.

raj kaushal

मंदिरा के पति राज की मौत हार्ट अटैक (Mandira Bedi Husband Raj Kaushal Heart Attack) के बाद अस्पताल में हुई थी. बता दें कि राज ने बतौर अभिनेता अपना करियर शुरू किया था. इसके साथ ही उन्होंने तीन फिल्मों, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘एंथनी कौन है’ और ‘शादी का लड्डू’ का डायरेक्शन भी किया था. राज कौशल के इस अचानक हुए निधन के कारण बॉलीवुड की तमाम सेलेब्स ने शोक व्यक्त करना शुरू किया है. इससे पहले राज कौशल ने रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशमिजाज तस्वीरें शेयर की थीं. उस तस्वीर में वह सभी के साथ मुस्कुराते हुए और कैमरे के लिए पोज देते हुए नज़र आ रहे है. इसके बाद आई उनकी इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.

raj kaushal

उनके परिवार ने अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. अभिनेता रोहित बोस रॉय ने राज के इस तरह आकस्मिक निधन की खबर की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने राज़ के साथ एक हैप्पी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक लम्बा नोट लिखते हुए कहा, ‘राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई… आप जहां भी हैं वहां खुशियां फैलाते रहिये…, अच्छे घरों को तलाशने में आपकी रूचि को जानकर, मुझे ये यकीं है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं. हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि, हम एक दूसरे से मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया. उस पार मिलेंगे मेरे भाई…’

raj kaushal

आपको बता दें कि मंदिरा और राज के दूसरे के साथ कई सालों से साथ रह रहे थे. इन दोनो का एक बेटा वीर भी है. इस कपल ने पिछले साल ही वर्ष 2020 में एक बच्ची को गोद लेकर उसका नाम तारा रखा था. अभिनेत्री मंदिरा के इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ कई खुश मिजाज तस्वीरों को आप देख सकते है. एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 फरवरी 1999 को राज और मंदिरा ने शादी की थी. राज के परिवार में उनकी पत्नी मंदिरा, बेटा वीर और बेटी तारा अहम हिस्सा थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

raj kaushal

राज कौशल के पार्थ‍िव शरीर को दादर स्‍थ‍ित श्‍मशान ले जाया गया. मंदिरा पति के पार्थ‍िव शरीर के साथ ही वहां पहुंची थीं. पूरे रास्‍ते वह कुछ नहीं बोलीं. बस वह अपने पति की बॉडी राज को देखतीं और रोतीं रही. वहीं खबर मिलते ही श्‍मशान पर डिनो मोरिया समेत बॉलिवुड से अशीष चौधरी भी पहुंचे थे. मंदिरा जब अंतिम संस्‍कार के बाद बाहर निकलीं तो उनको संभालना मुश्‍क‍िल हो रहा था.

Back to top button