Trending

मिताली राज ने दिखाई महिला शक्ति, इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनी

एक समय ऐसा था जब क्रिकेट को केवल और केवल पुरुषों का ही खेल माना जाता था. मगर आज महिला क्रिकेटर्स के खेल ने इसकी परिभाषा ही बदल के रख दी है. आज महिला क्रिकेटर्स भी नए-नए कीर्तिमान रच रही है. भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज़ आज सभी के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी है. अपनी दमदार पारी से मिताली क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं. कुछ दिनों पहले ही मिताली ODI में 7 हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन चुकी है.

mithali raj

इसके साथ ही वह अब ODI में सचिन के बाद 22 साल पूरे करने दूसरी शख्स व पहली महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं. आपको बता दें कि मिताली ने 26 जून, 1999 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था. इस लिहाज़ से सचिन के बाद मिताली का वनडे करियर सबसे ज्यादा लम्बा रहा है. सचिन तेंदुलकर ने 22 साल, 91 दिन तक वनडे क्रिकेट खेला. वहीं मिताली भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे कर चुकी है.

mithali raj

इतना ही नहीं इस महिला क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा मिताली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हो. मिताली ने वर्ष 1999 में भारतीय टीम ज्वॉइन की थी और साल 2021 तक मिताली लगातार भारतीय महिला टीम की तरफ से शानदार परफॉर्म करती रही. हाल-फ़िलहाल अभी उनका रुकने का कोई इरादा नहीं है. वह अभी कई और कीर्तिमान बनाएंगी. मिताली राज़ का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का जुनून चढ़ गया था. वह 6 साल की उम्र से ही अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलती थी. उनके कोच ज्योति प्रसाद भी उनके साथ क्रिकेट खेला करते थे और उन्होंने ही मिताली के अंदर इस प्रतिभा को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा था.

mithali raj

एक और मिताली के सर पर क्रिकेट को लेकर पागलपन था तो वहीं उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो इस फील्ड में आगे जाए. मगर मिताली की दिन रात की मेहनत देखकर उन्होंने मिताली को सपोर्ट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 10 साल की उम्र में उनका सब जूनियर टूर्नानेंट और 17 साल में भारतीय वुमन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ था. उस समय वुमन क्रिकेट इतना मशहूर नहीं हुआ करता था मगर आज दुनिया इसे जानती है.

mithali raj

मिताली ने बनाये है इतने सालों में कई रिकॉर्ड
मिताली 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर है. इसके साथ ही 300 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली वह इकलौती भारतीय खिलाड़ी है. टी-20 इंटरनेश्नल क्रिकेट में सबसे पहले 2 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी इस महिला क्रिकेटर के नाम है. इस महिला क्रिकेटर को क्रिकेट में अतुल्य योगदान के लिए पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,0000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला हैं मिताली राज़.

mithali raj

बता दें कि इंग्लैंड के साथ चल रही सीरीज में मिताली गजब के फॉर्म में है. इसी वजह से वह बल्लेबाजों की नवीनतम आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC Womens ODI Rankings) के फिर से टॉप-5 शामिल हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में क्रिकेट में 22 साल पूरे किये है.

Back to top button