Jokes

मजेदार जोक्स : सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में आयी तो एक दर्शक ने कहा मैं आपके साथ..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक शराबी ने रात 12 बजे ‪‎शराबी‬ ठेके के मालिक को फोन लगाया…

शराबी – तेरी दुकान कब खुलेगी

मालिक- सुबह 9 बजे

शराबी – तेरी दुकान कब खुलेगी ?

मालिक – बताया ना सुबह 9 बजे !!

शराबी ने फिर फ़ोन लगाकर पूछा -दुकान कब खुलेगी

‪मालिक‬ बोला-अबे शराबी कितनी बार बताऊं सुबह 9 बजे दुकान खुलेगी..

सुबह 9 बजे आना..

शराबी बोला: मैं दुकान के अंदर से बोल रहा हूं…

घबराकर मालिक दुकान पर पहुंचा, ताला खोल के चेक करने लगा..

तभी शराबी पीछे से आया और बोला:

अब दुकान खोल ही दी तो एक क्वार्टर रॉयल स्टैग की दे दे!

Joke-2

hindi joke

Joke-3

एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।

वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।

जहां भी जा रहा था वहीं उस आदमी के आगे पीछे चार छह लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे।

न वो दूल्हा था, न दुल्हे का बाप था।….

वो दूल्हे का जीजा भी नहीं था… दरअसल वो दूल्हे का फूफा भी नहीं था..

फिर भी पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी….

बाद में पता चला क़ि दारु के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी ।

Joke-4

अगर कोई स्त्री यह कहे कि वह अपने पति से ज्यादा,

अपने बच्चों को प्यार करती है,

तो वह झूठ बोल रही है,

क्योंकि वह अपने बच्चों को तो पड़ोसन के पास छोड़ कर जा सकती है..

लेकिन वो अपने पति को कभी नहीं छोड़ सकती ।

Joke-5

hindi jokes

Joke-6

एक पिता अपनी बेटी के लिये लड़का देखने गया।

उन्होंने ल़ड़के के पिता से पूछा: छोरो काई कर है ?

ल़ड़के का पिता:- सीए है।

उन्होंने पूछा:- छोरा की बहन काई कर है?

लड़के का पिता:- बा भी *सीए है* ।

उन्होंने फिर पूछा:- छोरा की माँ काइ कर है?

लड़के का पिता:- बा भी *सीए है* ।

उन्होंने फिर पूछा:- अरे वाह ! *सब सीए है,*

मतलब आप भी सीए ही होंगा?

लड़के का पिता:- ना ना..

मैं तो घाघरा ब्लाउज कटींग करू हूँ, ये सब लोग सीए है!

Joke-7

जीभ में एक भी हड्डी नहीं होती फिर भी

यहीं जीभ इंसान की सारी हड्डियां तुडवाने की ताकत रखती है

चाणक्य के रफ कॉपी में लिखा था..

Joke-8

hindi jokes

Joke-9

डॉक्टर: आपकी बीवी अब सिर्फ

दो दिन की मेहमान है।

आई एम सॉरी

चम्पू: इसमें सॉरी की क्या बात है

डॉक्टर साहब..

निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे!

Joke-10

लव मैरेज और अरेंज मैरेज में फर्क…

लव मैरेज में अपनी हि गर्ल फ्रेंड से शादी होती है …

अरेंज मैरेज में भगवान जाने किसकी गर्ल फ्रेंड माथे आजावे….

Joke-11

hindi jokes

Back to top button