Bollywood

टीवी कपल मनीष रायसिंघन और संगीता चौहान मना रहे है अपनी शादी की पहली सालगिरह, देखें तस्वीर

टीवी कपल मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) और संगीता चौहान (Sangeita Chauhaan) की शादी को पूरा एक साल हो चुका है. इस कपल ने वर्ष 2020 में 30 जून को बहुत ही साधारण तरीके से शादी की थी.

manish raisinghan and sangeeta chauhan

manish raisinghan and sangeeta chauhan marriage

कोरोना काल के दौरान इस खूबसूरत कपल ने परिवार के 5 लोगों की मौजूदगी के बीच मुंबई के अंधेरी स्थित एक गुरुद्वारे में शादी की थी. कोरोना वायरस के चलते इस कपल के माता-पिता भी उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. इस कपल की शादी की कुछ बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे. इस कपल ने मास्क पहनकर गुरुद्वारे में फेरे लिए थे.

manish raisinghan and sangeeta chauhan marriage

manish raisinghan and sangeeta chauhan marriage

दुल्हन बनी एक्ट्रेस संगीता ने डार्क पिंक कलर का सूट केरी किया था. साथ में लाल चूड़ा और कलीरे भी संगीता को खूबसूरत बना रहे थे. वहीं उनके हाथों में लगी मेहन्दी चार चाँद लगा रही थी.

manish raisinghan and sangeeta chauhan marriage

इसके साथ ही दूल्हे बने मनीष शादी के मौके पर पिंक कलर के कुर्ते और व्हाइट पजामे में दिख रहे थे. इसके साथ ही मनीष ने एक मोव कलर का जैकेट पहना हुआ था. इसके साथ ही इस कपल की वर्चुएल संगीत की रस्मे हुई थी. इस रस्म में उनके ख़ास दोस्त और फैमिली के सदस्य शामिल हुए थे.

manish raisinghan and sangeeta chauhan marriage

इसके साथ ही मनीष ने अपनी संगीत की रस्म के कुछ वीडियो भी इंस्टा स्टोरी में शेयर किये थे. आपको बता दें कि मनीष रायसिंह और संगीता चौहान ने साथ में टीवी शो एक श्रृंगार स्वाभिमान में अभिनय किया था. इसी सेट पर दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. ज्ञात होकि इसके पहले मनीष रायसिंघन ने सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में अभिनय किया था. इस शो में मनीष को काफी लोकप्रियता दिलवाई थी.

manish raisinghan and sangeeta chauhan marriage

वहीं एक्ट्रेस संगीता चौहान भी टीवी की दुनिया का एक काफी बड़ा नाम है. संगीता ‘एक-श्रृंगार स्वाभिमान’, ‘पिया अलबेला’ और ‘नागिन 3’ जैसे शोज़ में काम कर चुकी हैं. मनीष रायसिंघन का उनके शो ‘ससुराल सिमर का’ में उनकी को-स्टार रही अविका गौर के साथ जुड़ चुका है. इनके अफेयर की खबरे बाज़ार में काफी उड़ी थी.

manish raisinghan and sangeeta chauhan marriage

manish raisinghan and sangeeta chauhan marriage

avik gaur

मनीष अविका से उम्र में 18 साल बड़े हैं. इन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. इसके साथ ही यह दोनों एक साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी नजर आये थे. हालांकि इन दोनों ने कभी अपने रिलेशन को एक्सेप्ट नहीं किया.कुछ दिनों पहले ही यह दोनों एक बार से सुर्ख़ियों में आ गए थे.

manish-raisinghan avika gor

सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही थी कि अविका और मनीष का एक सीक्रेट बेबी भी है. इसके बाद इस खबर पर मनीष ने रिएक्शन दिया था. उन्होंने एक निजी अखबार से बात करते हुए कहा, ‘ये अब तक की सबसे अनाब-शनाब बात है जो मैंने अविका के साथ अपनी दोस्ती को लेकर सुनी है. क्या 2 लोग अच्छे दोस्त नहीं हो सकते है. क्यों उन्हें किसी तरह की रिलेशनशिप में ही होना चाहिए? इसके साथ ही इस बात को भी ध्यान रखा जाए कि मैं अविका से 18 साल बड़ा हूं.’

ये दोनों ही हमेशा एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे है. दोनों कई बार इस पर सफी भी दे चुके है.

Back to top button