शादी कर बच्चे पैदा करना चाहती हैं जया किशोरी, लेकिन होने वाले पति को पूरी करनी होगी ये शर्त
जया किशोरी का नाम इंडिया की फेमस कथावाचिका के रूप में जाना जाता है। वे एक भजनगायिका भी हैं। सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी उनके सैकड़ों अनुयायी हैं। जया किशोरी का जन्म 1996 में हुआ था। उनका असली नाम जया शर्मा है, लेकिन लोग उन्हें जया किशोरी के रूप में जानते हैं। वे जब 9 वर्ष की थी तभी से आध्यात्म की ओर खींची चली आई थी। वे लाइफ मैनेजमेंट टिप्स और मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। लाइफ से जुड़े विषयों पर वे सेमिनार और वेबिनार भी लेती हैं।
कोलकाता में रहने वाली जया किशोरी अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहती हैं। उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा, माता का नम सोनिया शर्मा और बहन का नाम चेतना शर्मा है। जया किशोरी ने छोटी सी उम्र में ही भागवत गीता, नानी बाई का मायरो, नरसी का भात जैसी कथाएं सुनना शुरू कर दी थी। लोग जया की पर्सनल लाइफ को जानने के लिए भी बड़े उत्सुक रहते हैं। गूगल पर उनकी शादी और पति को लेकर खूब सर्च होते हैं।
जया किशोरी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ चलता है। उनका एक वीडियो भी है जिसमें वह अपने शादी का प्लान लोगों को बताती नजर आ रही हैं। यदि आप भी जया किशोरी की शादी से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे।
एक इंटरव्यू में जब जया किशोरी से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि ‘मैं संत नहीं एक साधारण लड़की हूँ। मैं भी सामान्य लड़की की तरह जीवन जीना चाहती हूँ। इसलिए मैं शादी भी करूंगी और मां भी बनूँगी। हालांकि इसमें अभी थोड़ा समय है। शादी के बाद भी मैं प्रभु की भक्ति करना नहीं छोड़ूँगी।
एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘शादी एक ऐसी चीज है जहां किसी तरह की कोई बदली नहीं होती है। ऐसा नहीं होता कि आपकी जगह कोई और शादी कर ले। जसई तरह से स्वर्ग देखने के लिए मरना पड़ता है उसी तरह खुद शादी भी करनी पड़ती है।’
अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने एक अनोखी शर्त भी रखी है। संस्कार टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह कहती है कि यदि मेरी शादी कोलकाता में ही होती है तो यह उत्तम होगा। इस तरह मैं अपने घर कभी भी आकर खा सकती है। हालांकि यदि उनकी शादी कहीं और होती है तो एक शर्त है। वह अपने माता पिता को भी उस जगह शिफ्ट करना चाहेंगी जहां उनकी शादी होगी। वह चाहती है कि शादी के बाद भी उनके माता पिता उनके घर के आसपास ही रहे।
इस शर्त को लेकर उनका अपना एक तर्क भी है। कुछ समय उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस पर चर्चा की थी। तब उन्होंने कहा था कि मैं बहुत डरी हुई हूं, क्योंकि शादी के बाद लड़की होने की वजह से उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ेगा। शादी के बाद किसी और के घर जाकर रहना पड़ेगा। वे कहती हैं कि मैं अपने माता पिता के बिना लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकती हूं। बस इसी कारण वे अपने घर के नजदीक ही शादी करना चाहती हैं।
देखें वीडियो
वैसे जया किशोरी के शादी के प्लान को लेकर आपकी क्या राय है?