13 बार रहे चैंपियन रैंडी ऑटर्न को बुरी तरह हराकर WWE चैंपियन बने भारतीय जिंदर महल. देखें वीडियो
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के बारे में किसी को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। पहले यह लड़ाई WWF के नाम से होती थी। लेकिन बाद में इसपर रोक लगा दी गई और इसे केवल एक खेल के तौर पर WWE के नाम से जाना जाने लगा। खली के आने से पहले तक इसमें किसी भी भारतीय ने जीत हासिल नहीं की थी।
खली ने आने के बाद ना केवल WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता, बल्कि उसके बाद भी कई लोगों को रिंग में जमकर धूल चटाई। उन्होंने लगातार कई सालों तक रिंग पर कब्जा जमाए रखा। अब हालांकि उनकी बादशाहत कम पड़ गयी है। उनके दिन धीरे-धीरे ढल रहे हैं। लेकिन कोई बात नहीं, उनकी जगह लेने के लिए एक अन्य भारतीय सामने आ चुका है।
खली के बाद इस खिताब को जीतने वाले दूसरे भारतीय :
जी हां भारत के रहने वाले जिंदर महल ने 13 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर बैकलेश चैंपियनशिप जीत ली है। आपको बता दें कि जिंदर पंजाब के रहने वाले हैं। इसी जीत से साथ जिंदर द ग्रेट खली के बाद इस खिताब को जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। खली के आने के बाद से इस खेल के प्रति भारतीयों का नजरिया बदला है और युवाओं को काफी प्रेरणा भी मिली है।
यह भी पढ़ें – द ग्रेट खली जीवनी
जिंदर और ऑर्टन जब रिंग में उतरे तो ऑटर्न ने आते ही धमाकेदार शुरुआत की। वह जिंदर को लगातार कई पंच जड़कर उनकी हालत खराब कर चुके थे। लेकिन जिंदर ने हौसला नहीं हारा। मुकाबला देखकर कोई भी कह सकता था कि अमेरिकन रेसलर के आगे भारतीय पहलवान जिंदर ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाले हैं। लेकिन जिंदर ने सबकी उम्मीदों के उलट रिंग का नजारा ही बदल दिया।
यह चैंपियनशिप बेल्ट काफी समय तक रहेगा मेरे पास:
जी हां जिंदर ने आखिरी समय में धमाकेदार तरीके से वापसी करते हुए फिनिशिंग मूव खल्लास का इस्तेमाल करते हुए लड़ाई का अंत किया। चैंपियनशिप जीतने के बाद जिंदर महल काफी खुश थे। जिंदर ने कहा कि अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि अब काफी समय तक यह चैंपियनशिप बेल्ट मेरे पास ही रहने वाली है।
वीडियो देखें:
https://youtu.be/HZhNNB4PLx0
वीडियो-
***