Bollywood

ससुराल सिमर का सीरियल के लिए इन 5 अभिनेत्रियों को मिला था ऑफर, मना कर आज पछता रही है

टीवी की दुनिया में ससुराल सिमर का एक सुपरहिट शो साबित हो चुका है. इस शो में दीपिका कक्कड़ लीड किरदार निभा रही है. इस शो का पहला सीजन काफी सक्सेसफुल रहा था. इसके बाद यह दूसरे सीजन के साथ टीवी पर दस्तक दे चुका है. सीरियल ससुराल सिमर का 2 में राधिका मुथुकुमार, छोटी सिमर का किरदार अदा कर रही हैं. मगर आपको बता दें कि राधिका मुथुकुमार इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. आपको बता दें कि राधिका मुथुकुमार से पहले कई अदाकाराओं को सिमर के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. मगर इन स्टार्स ने इस किरदार के लिए मना कर दिया था.

चारू असोपा (Charu Asopa)

Charu Asopa

ससुराल सिमर का 2 के लिए इस शो के मेकर्स ने बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा को भी सिमर बनने का ऑफर दिया गया था. मगर इस किरदार के लिए मेकर्स और चारू असोपा के बीच बात नहीं बन पाई. ख़बरों की माने तो चारु आसोपा ने सिमर बनने के लिए मोटे पैसे मांगे थे.

डोनल बिष्ट (Donal Bisht)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)


सीरियल रूप, मर्द का नया स्वरूप में अदाकारी दिखा चुकी अदाकारा डोनल बिष्ट को सिमर का किरदार ऑफर किया गया था. डोनल बिष्ट ने टीवी की सिमर बनने से साफ़ मना कर दिया था.

पूजा सिंह (Pooja Singh)

 pooja singh

सीरियल दिल से दिल तक में सभी का दिल जीत चुकी. अदाकारा पूजा सिंह को भी सिमर बनने का ऑफर दिया गया था. मगर पूजा सिंह को सिमर का किरदार जरा भी अच्छा नहीं लगा. ऐसे में पूजा सिंह ने ससुराल सिमर 2 का हिस्सा बनने से मना कर दिया था.

भाविनी पुरोहित (Bhavini Purohit)

bhavini purohit

इस बड़ी सी लिस्ट में अगला नाम सीरियल साथ निभाना साथिया में काम कर चुकी अदाकारा भाविनी पुरोहित का भी है. मगर इस एक्ट्रेस ने भी भाविनी पुरोहित ने समय की कमी होने की वजह से सीरियल ससुराल सिमर 2 में काम करने से इनकार मना कर दिया था. आपको बता दें कि उस समय भाविनी पुरोहित के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं थी.

रश्मि पित्रे (Rashmi Pitre)

rasmi pitre

इसके साथ ही आपको बता दें कि टीवी की एक्ट्रेस रश्मि पित्रे ने भी सिमर के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. इतना ही नहीं रश्मि पित्रे ने तो इस रोल को पाने के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था. इतनी मेहनत करने के बाद भी सिमर का किरदार रश्मि पित्रे के हाथ से निकल गया था. मेकर्स का मानना था कि रश्मि पित्रे इस किरदार में फिट नहीं बैठ रही हैं.

Radhika Muthukumar

आपको बता दें कि दूसरी पीढ़ी की सिमर का रोल अभिनेत्री राधिका मुथुकुमार निभा रही है. जो कि एक सरल स्वाभाव वाली दयालु लड़की बनी हुई है. राधिका मुथुकुमार का किरदार अपने परिवार के मूल्यों को दर्शाता नजर आएगा. आपको बता दें, राधिका रियल लाइफ में मैरिड हैं. उन्होंने मार्च 2020 में लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले अभिनेत्री राधिका मुथुकुमार ने अपने लव पार्टनर अभिषेक से शादी की थी. एक्ट्रेस राधिका मुथुकुमार इससे पहले सीरियल क्या हाल मिस्टर पांचाल और रंगीला रायबा में दिख चुकी हैं. इस टीवी शोज में राधिका मुथुकुमार (Radhika Muthukumar) ने एक संस्कारी बहू का किरदार निभाया था. अब ‘ससुराल सिमर का 2’ में भी राधिका मुथुकुमार बहू बनकर फैंस का मनोरंजन करती नज़र आएंगी.

Back to top button