चेहरे के दाग धब्बों के कारण जैस्मिन भसीन ने किया था सुसाइड का प्रयास, दवाइयों का लिया ओवरडोज
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस एवं टीवी के विवादित रियलिटी शो का बिग बॉस का हिस्सा रही जैस्मीन भसीन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. 28 जून 1990 को जैस्मिन का जन्म राजस्थान के कोटा में हुआ था. आइए आज अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं…
जैस्मिन के करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में हुई. आगे जाकर उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया. वहीं फिर वे कई टीवी धारावाहिकों का हिस्सा रहीं. उन्हें बिग बॉस से काफी लोकप्रियता मिली थी और वे पूरे देश में मशहूर हो गए थी, लेकिन कभी उन्हें करियर में कई बुरी चीजों का भी सामना करना पड़ा.
जैस्मिन ने साल 2011 में करीब 21 साल की उम्र में तमिल फिल्म वानम से एक्टिंग डेब्यू किया था. आगे जाकर उन्होंने करोड़पथ, वेता, लेडीज एंड जेंटलमैन जैसी कई फिल्मों में भी काम किया. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने जीटीवी के शो टशन-ए-इश्क से टीवी की दुनिया में कदम रखे थे. वहीं साल 2017 में आए शो दिल से दिल तक से उन्हें घर घर में पहचान मिली थी. वे इसमें सेकेंड लीड रोल में थीं.
जैस्मिन खतरों के खिलाड़ी 9 में भी नज़र आई और फिर इसके बाद उन्हें फैंस ने बिग बॉस 13 में देखा. जहां उन्होंने बड़ा ख़ुलासा करते हुए बताया था कि, मेरे चेहरे और शरीर पर एक समय कई दाग थे और दाग धब्बों के कारण में ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाती थीं. मैं रोज आठ से दस रिजेक्शन झेलती थी और इसने मुझे बुरी तरह अंदर से तोड़कर रख दिया था. जैस्मिन ने आगे कहा कि, इस वजह से मेरे मन में आत्महत्या करने के ख्याल भी आए थे और मैंने यह स्वीकार कर लिया था कि मैं सुंदर नहीं हूं. मेरा कुछ नहीं हो सकता.
जैस्मिन ने आगे आपबीती सुनाते हुए कहा कि, इन सब चीजों के कारण मैंने आत्महत्या का प्रयास भी किया था. मैंने एक साथ अलग अलग कई दवाइयां खा ली थी, लेकिन किस्मत अच्छी रही कि मुझे कुछ नहीं हुआ. मैं बच गई. जैस्मिन भसीन ने सुसाइड करने के प्रयास को अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती करार दिया था.
अली गोनी के साथ हैं रिश्ता…
पहले खतरों के खिलाड़ी 9 के दौरान अली और जैस्मिन मिले थे, फिर बिग बॉस 13 के दौरान जैस्मिन और अली गोनी का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर दोनों एक साथ देखें जाते हैं. दोनों के इश्क के चर्चे अक्सर होते रहते हैं.