काजोल से लेकर गोविंदा तक अपना सरनेम छुपाते हैं यह बॉलीवुड स्टार, असलियत अब आई सामने
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स है जिन्होंने फिल्मों मे सफलता पाने के लिए अपने असली नामों तक को बदल दिया है. आपने भी कई बार देखा होगा कई स्टार्स अपने नाम के साथ अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करते है. इन स्टार्स में न सिर्फ बॉलीवुड के नामी-गिरामी सेलेब्स बल्कि साउथ के भी कई नाम शामिल है. हम आपको उन स्टार्स के असली नाम बताते है.
एक्ट्रेस तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है. यह एक्ट्रेस हमें कई दशकों से एंटरटेन करती आ रही है. उन्होंने आज तक शादी नहीं की है, उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है. फिल्मी दुनिया में पॉपुलैरिटी की खातिर उन्होंने अपने नाम को छोटा करते हुए तब्बू किया था.
बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है. अक्षय ने सिल्वर स्क्रीन पर माचोमैन की इमेज बनाने के लिए अपना नाम बदल दिया था. आज उन्हें इस नाम से दुनिया जानती है.
अभिनेत्री रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन हैं. मगर वह हमेशा ही अपने शॉर्ट नेम यानी रेखा से जानी गई है. रेखा ने न सिर्फ अपना नाम छोटा किया है, बल्कि वो सरनेम का इस्तेमाल भी नहीं करतीं. उनका नाम काफी बड़ा था इसलिए उन्होंने शार्ट नाम ही इस्तेमाल किया.
बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और डांस के लिए मशहूर हुए अभिनेता गोविंदा का पूरा नाम भी हर कोई नहीं जानता है. गोविंदा का पूरा नाम अरुण आहूजा है. मगर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने खुद का नाम गोविंदा कर लिया था.
दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस असिन भी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती हैं. उनका कहना है कि उनका सरनेम बोलने में थोड़ा कठिन हैं. इसीलिए वो अपने स्क्रीन नेम असिन को ही इस्तेमाल करती है.
बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार रणवीर सिंह भी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उनका पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी हैं. उन्होंने अपने नाम को छोटा और आकर्षित करने के लिए सरनेम हटा लिया है.
बाहुबली की स्टार्स एक्ट्रेस तमन्ना का सरनेम भाटिया है. इस अभिनेत्री ने न्यूमेरोलॉजी की वजह से अपने नाम को छोटा करते हुए सरनेम हटा लिया है.
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती थीं. उनका नाम काफी बड़ा और कठिन भी था. इस वजह से उन्होंने अपना नाम बदल लिया.
पुराने ज़माने के बड़े अभिनेता जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. जितेन्द्र ने तो न सिर्फ अपना सरनेम हटाया, बल्कि पूरा नाम भी बदल लिया. माना जाता है कि उन्होंने ऐसा ज्योतिष या न्यूमेरोलॉजी पर यकीन करने के कारण किया होगा.
अभिनेत्री काजोल भी अपना पूरा नाम इस्तेमाल नहीं करती. शादी के बाद वो काजोल देवगन हो गईं. मगर शादी से पहले उनका नाम काजोल मुखर्जी था. कहा जाता है कि उनके माता-पिता में अलगाव होने के कारण ही उन्होंने अपना नाम काजोल कर लिया था.
हैंडसम अभिनेता धर्मेन्द्र को भी उनके असली नाम से ही नहीं जाना जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी उनका पूरा नाम नहीं लिया गया. धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है. उन्होंने भी अपने बड़े नाम को छोटा कर धर्मेंद्र किया था.