Bollywood

हूबहू अपनी माँ की तरह ही दिखती है ऐश्वर्या राय, देखें उनकी माँ वृंदा राय की बेहतरीन तस्वीर

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai bachchan) न सिर्फ भारत की बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला में शुमार होती है. उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. मगर ये बला की खूबसूरती उन्होंने पाई कहां से. अमूमन कहा जाता है कि बच्चों को खूबसूरती अपने माता-पिता से मिलती है. ऐश्वर्या के साथ भी ऐसा ही हुआ है. ऐश्वर्या अपनी माँ वृंदा राय के बेहद करीब हैं. कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या रॉय के बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

aishwarya rai with her beautiful vrinda rai

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश मां की गोद में बैठी हुई नज़र आ रही है. इस तस्वीर में वह अपने सामने रखे केक को देख रही है. इस फोटो को देखकर हर कोई साफ़ कह सकता है कि ऐश्वर्या हूबहू अपनी मां पर गई हैं. वह अपनी माँ की तरह ही दिखती है. गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने अपने पेरेंट्स कृष्णराज राय और मां वृंदा की 51वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों की एक तस्वीर शेयर की थी. यह तस्वीर उन दोनों के जवानी के दिनों की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि, आपके लिए हमेशा के लिए प्यार. आप दोनों को 50वीं सालगिरह की शुभकामनाएं माय गोल्डन एंजल्स.

aishwarya rai with her beautiful vrinda rai

इससे पहले भी ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमे वह अपनी माँ के साथ बैठकर खाना खाते हुए नज़र आ रही है. उनकी ये तस्वीर वर्ष 1994 के समय की है. उस समय ऐश्वर्या ने अपनी खूबसूरती से ‘मिस वर्ल्‍ड’ का खिताब जीता था. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का तमगा हासिल करने के बाद उन्‍होंने अपनी मां वृंदा राय के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया था. इसके साथ ही खाना खाते समय उन्होंने अपने सर पर मिस वर्ल्ड का ताज भी पहना हुआ था.

aishwarya rai with her beautiful vrinda rai

ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था तो उस समय इवेंट के होस्ट ने उनसे डेट के लिए पूछा था. उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया था. इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन को 2014 के मिस वर्ल्ड पीजेंट के दौरान सबसे सक्सेसफुल मिस वर्ल्ड के सम्मान से सम्मानित किया गया था. 2014 की दिसंबर में हुई इस प्रतियोगिता में उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बनाकर इन्वाइट किया गया था.

aishwarya rai with her beautiful vrinda rai

इसके बाद ऐश्वर्या ने वर्ष 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. इन दोनों की एक 9 साल की बेटी भी है. जिसका नाम आराध्य रखा गया है. आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 को हुआ था. ऐश्वर्या पहली इंडियन और साउथ एशियन एक्ट्रेस हैं, जो ओपरा विनफ्रे के शो पर जा चुकी हैं. ऐश ने बताया था कि उन्हें अपने पति अभिषेक के लिए कुकिंग करना और आराध्या के साथ समय बिताना अच्छा लगता है.

aishwarya rai with her beautiful vrinda rai

ऐश्वर्या ने 21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. वह उस समय आर्किटेक्ट की स्टूडेंट थी. मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख दिया. उन्होंने 1997 में ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘आ अब लौट चले’ (1999), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘ताल’ (1999), ‘जोश’ (2000), ‘मोहब्बतें’ (2000), ‘धूम 2’ (2006), ‘गुरु’ (2007), सरबजीत, जज्बा, रोबोट,और ‘फन्ने खां’ समेत कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है.

Back to top button