Bollywood

अपनी बहन रंगोली को आगे करके कंगना रनौत ने आलिया से लेकर रणदीप हुड्डा तक के किये है कचरे

कंगना रनौत बॉलीवुड की सफलतम एक्ट्रेस में हे है. इसके साथ ही जितना वह अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उतना ही वह अपने विवादित बयानों के लिए भी जानी जाती है. वह देश के हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखती है. साथ ही खुलकर विरोध भी करती है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इसके साथ ही उनकी एक बहन रंगोली चंदेल भी है. रंगोली भी उन्ही की तरह बेबाक है. वह भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती रहती है. रंगोली चंदेल के तीखे बोल अक्सर ही कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करते रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की बहन रंगोली चंदेल ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर बयानबाजी की थी. उनकी टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा ही हुआ था. रंगोली चंदेल के विवादों की लिस्ट भी काफी लम्बी है.

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)

taapsee pannu and rangoli chandel

बॉलीवुड की अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ तो कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल की जन्मो-जन्म पुरानी दुश्मनी है. दोनों ही बहनें कई बार तापसी पन्नू को आड़े हाथों लेने से नहीं चुकती है. आपको बता दें कि रंगोली चंदेल ने अभिनेत्री तापसी पन्नू को हाल ही में अपनी बहन कंगना रनौत का ‘क्रीपी फैन’ तक कह दिया था. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी बहन की सस्ती कॉपी तक कह दिया था.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

deepika padukone and rangoli chandel

दीपिका पादुकोण भारत की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. दीपिका काफी लम्बे समय से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर बात कर रही है. दीपिका पादुकोण द लिव लव लाफ नाम से मेंटल हेल्थ जागरुकता के लिए एक फाउंडेशन चला रही है. इसके चलते जब इस एक्ट्रेस को ब्रांड एंबेसडर चुना गया था तब रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर उनसे पूछा था कि उन्हें इसके लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत को पसंद करना चाहिए था. इसी मुद्दे और फिल्म एमएचके जजमेंटल है क्या नाम से फिल्म बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने दीपिका पर तंज कसते हुए कहा था कि उनका ब्रेकअप बहुत पहले हुआ था. मगर आज वह खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

alia bhatt and rangoli chandel

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म राजी के समय में काफी दिल खोलकर तारीफ़ की थी. इसके बाद उन्हें अपनी फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज़ के बाद किसी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिला. इस पर कंगना की बहन रंगोली ने आलिया को खूब खरी खोटी सुनाई थी. रंगोली चंदेल के बयानों पर आलिया भट्ट की चुप्पी पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, ‘मैं चुप रहूंगी औऱ जुल्म सहती रहूंगी’

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

randeep hooda and rangoli chandel

आलिया भट्ट के साथ रंगोली चंदेल और कंगना रनौत की बहस के बीच रणदीप हुड्डा ने जब आलिया का साथ दिया तो रंगोली चंदेल ने कहा था, ‘आलिया बेबी के लिए बोलने के लिए जब नेपोटिज्म गैंग की खुद की हिम्मत नहीं तो इसको आगे कर दिया.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

hrithik roshan and rangoli chandel

फिल्म स्टार ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की अफेयर की खबरे भी काफी उड़ी थी. इसके बाद रंगोली चंदेल ने भी ऋतिक रोशन को काफी कुछ कहा था. रंगोली ने कहा था, ‘ये देखो अंकल जी फिर शुरू हो गए. अरे चल भाई थोड़ा आगे बढ़, थोड़े-थोड़े दिन बाद बेइज्जती की डोज लेने की आदत पड़ गई है शायद, तेरे लिए अब मेरे पास दूसरा कोई और डोज नहीं है. चल यहां से फूट.

Back to top button