अभी तक आपने सुना था कि रेल दुर्घटना की वज़ह से रेलमंत्री ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन अब उससे भी आगे मामला पहुँच गया है। जी हाँ आपसे कोई कहें कि किस (Kiss) करने की वज़ह से एक देश के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) को इस्तीफ़ा देना पड़ गया है। तो आप कहेंगे क्या मज़ाक कर रहें! एक अपना देश है जहां बड़े-बड़े घोटालों के बाद एक सरपंच तक पद नहीं छोड़ता। फिर यह कैसे हो सकता? ऐसे में बता दें कि आपका जो भी रिएक्शन हो लेकिन यह बात सही है कि किस (Kiss) करने की वज़ह से इस देश के स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है। आइए जानते है कि क्या है पूरा मामला…
बता दें कि यह ख़बर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक (MATT HANCOCK) से जुड़ी हुई है। जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मालूम हो कि उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में उनके साथ काम करने वाली अपनी सहकर्मी को किस (Kiss) कर लिया था। जिसके बाद उनके इस्तीफे की मांग लगातार जारी थी।
ऐसे में प्रधानमंत्री को लिखे इस्तीफे में मैट हैनकॉक (MATT HANCOCK) ने कहा, इस महामारी में आम लोगों ने जितनी कुर्बानियां दी हैं, उनको देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ ग़लत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ ईमानदार रहें। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना के ‘दिशा-निर्देशों का उल्लंघन’ करने के लिए माफी भी मांगी।
Health Secretary Matt Hancock breaks his silence after affair is exposed https://t.co/Pjq6E6MGi3
— The Sun (@TheSun) June 25, 2021
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय में नॉन-एग्जीक्यूटिव निदेशक के पद पर काम करने वाली गीना कोलाडंगेलो की एक तस्वीर सामने आई थी जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो तस्वीर छह मई को ली गई थी। जिसमें दोनों एक दूसरे को किस (Kiss) कर लिए थे। जिसके बाद से ही विपक्षी दल के नेता स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांग रहे थे और अब स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के इस मामले में उनके इस्तीफे की मांग कर रहे विरोधियों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ काम करने वालों का खास संबंध होना टैक्सपेयर्स के साथ धोखा है। यही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने को जनता के साथ विश्वासघात बताया गया। विवाद बढ़ने के बाद हैन्कॉक ने एक वैक्सिनेशन सेंटर का दौरा भी रद्द कर दिया जिसे लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था और आखिरकार अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि हैनकॉक की शादी को 15 साल हो चुके है। उनके पत्नी मार्था के साथ तीन बच्चे भी हैं। वहीं, जिस सहयोगी के साथ उनके अफेयर की चर्चा है वह भी शादीशुदा हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों की मुलाकात ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। कुछ भी हो लेकिन मैट हैनकॉक (MATT HANCOCK) का इस तरीक़े से इस्तीफ़ा देना अचंभित करता है। साथ ही साथ हमारे देश के नेताओं को बहुत कुछ सीखने की तरफ़ इशारा भी करता है, जो बहुत कुछ करके भी डकार तक नहीं लेते फिर विपक्ष चाहें जितना विरोध ही क्यों न करें।