सीमा पर आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर और 4 जवान शहीद!
जम्मू कश्मीर में लगातार हालात मुश्किल होते जा रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा बल और सेना आतंकियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं, पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ और घाटी को अशांत बनाये रखने की कोशिश जारी है. इसी बीच शनिवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया. लेकिन इस मुठभेड़ के दौरान सेना और सुरक्षा बलों के 4 जवान भी शहीद हो गए.
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ :
यह एनकाउंटर नियंत्रण रेखा के पास शनिवार से लगातार अभी तक जारी है, आपको बता दें कि कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में एलओसी के नजदीक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ तब शुरू हुयी जब भारी हथियारों के साथ लैस आतंकी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे. सेना को जैसे ही इनकी जानकारी मिली सेना ने कार्रवाई शुरू कर दी. वहीँ आतंकियों ने भी जवाबी फायरिंग की. अभी तक सेना की कार्रवाई में 4 आतंकी मारे जा चुके हैं, वहीं सेना के 4 जवान भी शहीद हुए हैं.
गौरतलब है कि कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में बेहक के घने जंगल हैं, जिनका फायदा उठाकर आतंकी भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी इन जंगलों में कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना की तरफ से अभी भी ऑपरेशन जारी है. आपको बता दें कि यह ऐसा क्षेत्र है जहां आये दिन सेना को ऐसी स्थितियों से दो चार होना पड़ता है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुयी है और आतंकी संगठन लगातार सेना और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं, इन गतिविधियों में पाकिस्तान और हुर्रियत नेताओं के साथ साथ स्थानियों द्वारा आतंकियों की मदद के मामले भी सामने आये हैं. वहीँ दूसरी तरफ आतंकी संगठनों और हुर्रियत के बीच भी तनाव की स्थिति है जिससे हिजबुल कमांडर मूसा फिलहाल हुर्रियत और अलगाववादी नेताओं के विरोध में खड़ा है. बताया जा रहा है कि मूसा अपना अलग संगठन बना रहा है, जिसके जरिये वह कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडा में मददगार साबित होगा.