Bollywood

अर्जुन कपूर ने कभी नहीं माना श्रीदेवी को अपनी मां, बोले- वो बस मेरे पिता की…

हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अर्जुन कपूर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. 26 जून 1985 को अर्जुन का जन्म मुंबई में हुआ था. अर्जुन कपूर अपनी पेशेवर ज़िंदगी से अधिक चर्चा में अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर रहे हैं. अर्पिता खान और मलाइका अरोरा संग रिश्ता हो या अपनी सौतेली मां श्रीदेवी संग रिश्ता हो इन्हें लेकर वे चर्चा में रहे हैं.

arjun kapoor sridevi

अर्जुन कपूर ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम फिल्म ‘इशकज़ादे’ से रखे थे. हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली दिवंगत और खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी अर्जुन के पिता की दूसरी पत्नी थी. बोनी कपूर ने पहली शादी मोना शौरी कपूर से की थी जो कि अर्जुन की मां थी. अर्जुन जब महज 11 साल के थे तब बोनी कपूर ने मोना को श्रीदेवी के लिए तलाक दे दिया था और फिर बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली थी.

arjun kapoor sridevi

अर्जुन कपूर ने एक बार सौतेली मां श्रीदेवी संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. दरअसल, साल 2014 में अर्जुन मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण में में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने श्रीदेवी और अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उनके मुताबिक़, माता पिता के तलाक के बाद वे चाहे पिता बोनी कपूर से जुड़े रहे हो लेकिन उनका श्रीदेवी और उनकी बेटियों से कोई रिश्ता नहीं है.

arjun kapoor sridevi

करण जौहर से बातचीत में अर्जुन कपूर ने बताया था कि, ‘मेरा रिश्ता उनके साथ कभी नॉर्मल नहीं होगा. वह बस मेरे पिता की बीवी हैं, उसके आगे और कुछ नहीं हैं. मेरी मां मोना कपूर ने मुझे सिखाया था कि कभी किसी का निरादर नहीं करना चाहिए. मैं उनके साथ कभी भी एक नॉर्मल परिवार की तरह नहीं रह पाऊंगा, लेकिन मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं है.’

arjun kapoor sridevi

अर्जुन कपूर के इस बयान के बाद बोनी कपूर भी एक साक्षात्कार का हिस्सा बने थे और उन्होंने श्रीदेवी के बचाव में उतरते हुए उन्हें एक अच्छी माँ बताया था. बोनी कपूर ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि, ‘वह अर्जुन और अंशुला का हालचाल पूछती रहती हैं. हम रात को देर से भी आते हैं तब भी वह सुबह साढ़े छह बजे उठकर देखती हैं कि हमारी बेटियों (खुशी और जाह्नवी) ने नाश्ता किया है या नहीं और उन्हें गेट पर छोड़ने भी जाती हैं.’

bony and sridevi

बता दें कि, बोनी कपूर ने पहली शादी मोना शौरी कपूर से साल 1983 में की थी. दोनों दो बच्चों बेटे अर्जुन और बेटी अंशुला के माता पिता बने. फिल्म निर्माता होने के चलते बोनी की मुलाक़ात श्रीदेवी से हुई और वे उनके प्यार में पागल हो गए. श्रीदेवी के लिए बोनी ने मोना को छोड़ दिया और वे उनसे साफ़ कह चुके थे कि वे श्रीदेवी से शादी करेंगे. 1996 में दोनों का तलाक हो गया और इसी साल श्रीदेवी एवं बोनी की शादी हो गई. बोनी और श्रीदेवी की दो बेटियां जान्हवी और ख़ुशी कपूर हैं.

arjun kapoor and sridevi

साल 2012 में अर्जुन की माँ मोना का निधन हो गया था. मां के निधन के कुछ दिनों बाद ही अर्जुन की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘इशकजादे’ प्रदर्शित हुई थी.

arjun kapoor

दूसरी ओर फरवरी 2018 में श्रीदेवी भी इस दुनिया को छोड़कर चली गई थी. इस दुःख की घड़ी में अर्जुन अपनी सौतेली बहनों जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के पास आए और इनके बीच रिश्ता मजबूत हो गया. अर्जुन और उनकी बहन अंशुला खुशी एवं जान्हवी से एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं और अब सभी बड़े प्यार से रहते हैं. अक्सर सभी भाई बहन एक साथ नजर आते रहते हैं.

arjun kapoor jhanvi khushi

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

Back to top button